(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार | ट्रेवल एसोसिएशन व टेक्सी मैक्सी एसोशिएशन ने सयुक्त रूप से जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नोटियाल को हरिद्वार में चल रही फर्जी ट्रेवल एजेंसियों की जानकारी दी | जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी ने छापे मारी की | जस्सा राम रॉड पर अनेको रेस्टोरेंट ,पान के खोखो, कन्फेक्शनरी की दुकानों में ट्रेवल एजेंसी चलती हुई पाई गई | जिस पर अधिकारी ने सभी का चालान काट कर व भविष्य में दोबारा ट्रेवल की गतिविधियां पाए जाने पर सीज करने की चेतावनी दी।
टेक्सी मैक्सी एसोशिएशन के अध्यक्ष बंटी भाटिया व ट्रेवल एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने सयुक्त रूप से पर्यटन अधिकारी से निरन्तर चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहा ।
ट्रेवल एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि कुछ घुमन्तु ट्रेवल एजेंन्सी चलाने वाले जो धर्मशालाओ ,होटलो , व रेलवे स्टेशनों पर हाथ मे केवल फर्जी कार्ड लेकर यात्रियों से ट्रेवल के नाम पर ठगी करते है | उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए | जिस पर अधिकारी ने जल्द ही स्टेशनों व होटलो के बाहर घूमने वाले लोगो को चिन्हित कर बड़ी कारवाही करने की बात कही ।चेकिंग अभियान में हरीश भाटिया , इकबाल सिंह, शम्मी खुराना, मुकेश , जसवीर राणा, अरविंद खनेजा, विक्की शर्मा, समीर चावला अभी व्यापारी उपस्थित रहे ।
वही ट्रेवल एसोशिएशन के सदस्य अनुज सिंघल , अरविंद खनेजा व सुरेंद्र जैन ने कहा कि उनके ग्रुप में छोटी बड़ी लगभग 70, 80गाड़ियां है व उन्होंने सभी गडियो को यात्रा फिटनैस करा कर ग्रीन कार्ड भी बनवालिये है|
और ट्रेवल व्यवसायियों की सुविधा को देखते हुए हम पूर्व से ही कम दामों में अपनी गाड़ियां चला रहे है व आगे भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नार्मल रेट पर ही गाड़ियां चलाने की बात करते हुए अन्य मोटर मालिको से भी जायज रेट पर ही गाड़िया चलाने का आग्रह किया ताकि यात्रियों को अच्छी सुविधा के साथ ही हरिद्वार की छवि भी अच्छी बनी रहे ।
हरिद्वार | ट्रेवल एसोसिएशन व टेक्सी मैक्सी एसोशिएशन ने सयुक्त रूप से जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नोटियाल को हरिद्वार में चल रही फर्जी ट्रेवल एजेंसियों की जानकारी दी | जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी ने छापे मारी की | जस्सा राम रॉड पर अनेको रेस्टोरेंट ,पान के खोखो, कन्फेक्शनरी की दुकानों में ट्रेवल एजेंसी चलती हुई पाई गई | जिस पर अधिकारी ने सभी का चालान काट कर व भविष्य में दोबारा ट्रेवल की गतिविधियां पाए जाने पर सीज करने की चेतावनी दी।
टेक्सी मैक्सी एसोशिएशन के अध्यक्ष बंटी भाटिया व ट्रेवल एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने सयुक्त रूप से पर्यटन अधिकारी से निरन्तर चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहा ।
ट्रेवल एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि कुछ घुमन्तु ट्रेवल एजेंन्सी चलाने वाले जो धर्मशालाओ ,होटलो , व रेलवे स्टेशनों पर हाथ मे केवल फर्जी कार्ड लेकर यात्रियों से ट्रेवल के नाम पर ठगी करते है | उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए | जिस पर अधिकारी ने जल्द ही स्टेशनों व होटलो के बाहर घूमने वाले लोगो को चिन्हित कर बड़ी कारवाही करने की बात कही ।चेकिंग अभियान में हरीश भाटिया , इकबाल सिंह, शम्मी खुराना, मुकेश , जसवीर राणा, अरविंद खनेजा, विक्की शर्मा, समीर चावला अभी व्यापारी उपस्थित रहे ।
वही ट्रेवल एसोशिएशन के सदस्य अनुज सिंघल , अरविंद खनेजा व सुरेंद्र जैन ने कहा कि उनके ग्रुप में छोटी बड़ी लगभग 70, 80गाड़ियां है व उन्होंने सभी गडियो को यात्रा फिटनैस करा कर ग्रीन कार्ड भी बनवालिये है|
और ट्रेवल व्यवसायियों की सुविधा को देखते हुए हम पूर्व से ही कम दामों में अपनी गाड़ियां चला रहे है व आगे भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नार्मल रेट पर ही गाड़ियां चलाने की बात करते हुए अन्य मोटर मालिको से भी जायज रेट पर ही गाड़िया चलाने का आग्रह किया ताकि यात्रियों को अच्छी सुविधा के साथ ही हरिद्वार की छवि भी अच्छी बनी रहे ।
0 comments:
Post a Comment