Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 15 May 2019

ब्राह्मणों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आशोभनीय पोस्ट अपलोड करने वाली युवती के खिलाफ ब्राह्मणों में आखिर क्यों आया उबाल

ब्राह्मणों के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, एसएसपी से मिलकर कार्यवाही की मांग किये।*
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )


हरिद्वार।  दिल्ली निवासी एक महिला द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर आशोभनीय पोस्ट अपलोड करने से ब्राह्मण समाज के लोगों में खासा रोष हैं। बताया जा रहा हैं कि यह पोस्ट महिला ने अपने फेस बुक आईडी पर डाली हुई है। इसके बाद से ब्राह्मण समाज में युवती के इस प्रकार सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले जाने को लेकर युवती से खासा खफा दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते एक तरफ जहा श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने  अरूणा त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग हरिद्वार एस.एस.पी से मिलकर किये।वही ब्राह्मण व तीर्थ पुरोहित समाज के लोग नगर निगम पार्षद नितिन शर्मा ‘माना’ के नेतृत्व में एकत्रित होकर कनखल थाने पहंुचे। थाने पहुंचकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाना उपनिरीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराते हुए इस संबंध में शिकायत की गई । 
श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहां कि अरूणा त्यागी ने ब्राह्मण समाज के लिए अपमानजनक अमार्यादित शब्दों का प्रयोग किया है। जिसे हम किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। श्री ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधिमंडल ने पं.अधीर कौशिक के नेतृत्व में हरिद्वार SSP से मिलकर लिखित शिकायत पत्र सौंपा और साथ कड़ी कार्रवाई की मांग किया। आपको बता दें कि अरूणा त्यागी इस तरह की पोस्ट लगातार ब्राह्मण समाज पर करती आ रही है। उसके फेसबुक से विवादित पोस्ट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरिद्वार SSP ने कहा कि हम अरूणा त्यागी से बात भी किये है मैं इस पोस्ट को डिलीट करवाउंगा। इस लड़की की सोच ही गलत है।  इस मौके पर पं.अधीर कौशिक ने एसएसपी को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस तरह के ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने वाली अरूणा त्यागी पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो हम एस.एस.पी कार्यालय पर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिसके बाद SSP ने कार्रवाई की भरोसा दिलाया। वही सूत्र बतातें हैं कि ब्राह्मण समाज पर आशोभनीय पोस्ट डालने वाली युवती इससे पूर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की थी। जिसे लेकर उस दौरान खूब हंगामा मचा था। इसी हंगामें के बीच आखिरकार युवती को अपनी आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट को हटाया गया था और सार्वजनिक तौर सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी थी। ब्राह्मण समाज पर आशोभनीय पोस्ट डालकर एक बार फिर से युवती विवादों में आ गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
इस मौके पर पं.अधीर कौशिक के साथ शक्तिधर शास्त्री, बडोला जी,मोहीत भारद्वाज,मानसी मिश्रा, रोशन पाण्डेय, प. गुलशन शर्मा, प. गौरव भारद्वाज, प. मिथिलेश शर्मा, प.ललित शर्मा के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Share:

2 comments:

  1. माननीय अध्यक्ष श्री गङ्गा समिति सभी गङ्गा में आस्ता रखने वाले भगवद प्रेमियों व गङ्गा में स्नान करने वाले सभी भक्तों गङ्गा जिको साफ स्वछ रखने में हम सभी लोगों की अहम भूमिका है जबतक सभी लोग अपने मनमे भीष्म प्रतिज्ञा नहीं नहीं लेते की हम सभी लोग अपनी अपनी ओर से माँ पावनी गङ्गा जी को स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा लेते हैं तबतक गङ्गा जी स्वच्छ नहीं हो सकती है इन्हीं शब्दों के साथ मैं पूर्व सैनिक शिवानंद नौटियाल 9758257748

    ReplyDelete
  2. जबतक हम लोग एक साथ एक दूसरे के साथ मिलकर कोई भी कार्य को मिलकर नहीं करते हैं तबतक कोई कार्य सफल नहीं होगा कार्य चाहे भ्रष्टाचार का हो असमानताओं का हो आरक्षण का हो मिलकर कार्य करना होगा

    ReplyDelete

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News