मंदिर समिति ने दो घंटों तक बदरीनाथ में श्रद्धालुओं के दर्शन पर लगाई रोक
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली। बदरीनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मंदिर समिति के कर्मचारियों ने नाराज होकर श्रद्धालुओं को दर्शन से रोक दिया। हालांकि प्रशासन के समझाने के बाद कर्मचारी माने और दो घंटे बाद दर्शन फिर से शुरू हुआ।
मंदिर समिति का आरोप है कि मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह से एसडीएम जोशीमठ ने अभद्रता की। साथ ही उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। घटना के बाद नाराज कर्मचारियों ने बदरीनाथ धाम में दर्शन को रोक दिया। वहीं, 12 बजे भगवान बदरी को लगाया जाने वाला भोग भी नहीं लगा। मुख्य पुजारी रावल और मंदिर समिति के कर्मचारियों के विरोध के बाद एसडीएम जोशीमठ वैभव गुप्ता ने लिखित में माफी मांगी। तब जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ। करीब दो घंटे के बाद बदरीनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला गया।
0 comments:
Post a Comment