Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 12 May 2019

चारधाम जाने वाली गाड़ियों को रोक कर ब्लैक मार्किटिंग कर रहे कुछ लोग,ट्रेवल व टैक्सी मैक्सी एसोशिएशन ने जताई चिंता ,आखिर क्यों ?

(ब्यूरो ,न्यूज़  1  हिन्दुस्तान )
हरिद्वार | हरिद्वार ट्रेवल असोशिएशन व टैक्सी मैक्सी एसोशिएशन की एक सँयुक्त बैठक वरिष्ठ ट्रेवल व्यवसायी सुरेंद्र जैन की अध्यक्षता में मकरवाहिनी ट्रेवल पर आहूत की गई ।
उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन व महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने लगातार चारधाम जाने वाली गाड़ियों के बढ़ते दामों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी यात्रा को शुरू हुए केवल 6 , 7 दिन हुए है ओर टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी के दाम 5000/प्रतिदिन से 7500/प्रतिदिन हो गए है , पर्यटन अधिकारी व परिवहन अधिकारी को भी अवगत कराया गया पर कोई कार्यवाही नही हुई , हम सरकार व शाशन से मांग करते है कि जमाखोरों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करें ।
टेक्सी मैक्सी एसोशिएशन के अध्यक्ष बंटी भाटिया ने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए गाड़ियों को रोक कर ब्लैक मार्किटिंग कर रहे है हम यात्री को बुक करते है और सप्लायरों को गाड़ियां डिमाण्ड करते है तो वो लोग गडियो के दाम बढ़ा कर मांगते है जिससे हमारे ओर यात्रियों के अविश्वास व हरिद्वार की छवि खराब होती है यातो हमे बुकिंग केंसिल करनी पड़ती है या अपनी जेब से पैसा लगा कर भेजनी पड़ती है सरकार को ऐसे 420 करने वाले चंद लोगो पर कार्यवाही करनी चाहिए यदि जल्द की कोई ठोस कदम नही उठेगा तो हम यात्रा का बहिष्कार करेंगे ।
अरविंद खनेजा व दीपक धनवानी ने कहा कि अब पानी सर से ऊपर चला गया है हर घण्टे में रेट बढ़ रहे है जो कि सीधा सीधा ये दर्शाता है कि कुछ लोग जमाखोरी कर यात्रियों को लूटने का काम कर रहे है और बदनाम ट्रेवल व्यवसायी हो रहा है कई यात्रियों ने रेट सुनने के बाद बुकिंग केंसिल करनी शुरू कर दी है , आने वाले समय मे पर्यत्न को बड़ा नुकसान हो सकता है ।
एसोशियेशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि यदि जमाखोरी करने वालो लोग जल्द अपनी हरकतों से बाज नही आये और इसी तरह व्यवसायियों ओर यात्रियों को लूटते रहे तो हमारा प्रतिनिधि मंडल जल्द जिलाधिकारी महोदय से मिलकर इनकी शिकायत करेगा ।
बैठक में समीर चावला , गिरीश भाटिया , विक्की अहलूवालिया, राधेश गुप्ता , काकू गुप्ता, विक्की शर्मा, जसवीर राणा ,मुकेश,प्रणव सीखोला आदि लोगो ने प्रशाशन से जल्द कड़ी कार्यवाही कर चारधाम यात्रा के रेट फिक्स करने की अपील की ।।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News