Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 12 May 2019

युवाओं की भीड़ गंगा के प्रति जागरूकता का संदेश दे गई धर्मनगरी को

एक और भगीरथ प्रयास,आखिर एक दिन जरूर रंग लाएगी बीइंग भागीरथ का अथक प्रयास

ऐतिहासिक रही रैली फार गंगा-स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)

हरिद्वार। बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन के संयोजन में गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों में जनचेतना उत्पन्न करने के लिए रैली फाॅर गंगा का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र से शुरू हुई रैली में बड़ी संख्या में संत समाज, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपतियों के अलावा भारी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुआ। रैली में प्राचीन अवधूत मण्डल के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, स्वामी आलोक गिरी, समाजसेवी विशाल गर्ग, जगदीश लाल पाहवा, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, पार्षद अनुज सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर प्राचीन अवधूत मण्डल के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि रैली फार गंगा हरिद्वार नगरी में गंगा के प्रति जनचेतना तो फैला ही रही है। साथ ही गंगा के प्रति अपने दायित्व को निर्वाह करने का संदेश भी दे रही है। गंगा हमारी आस्था का प्रमुख केंद्र है। गंगा को अविरल, निर्मल, स्वच्छ बनाने की यह ऐतिहासिक मुहिम अवश्य ही रंग लाएगी। स्वामी आलोक गिरी महाराज, स्वामी मोतीराम ने कहा कि बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल अपनी युवा टीम के साथ गंगा के प्रति गंभीरतापूर्वक अपने कर्तव्यों को निभा रहे हैं। धर्मनगरी में गंगा के प्रति प्रत्येक आमजनमानस को जागरूक करने की यह मुहिम अवश्य ही रंग ला रही है। उन्होंने कहा कि निरंतर बीइंग भगीरथ की टीम गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में सेवाभाव से अपने कर्तव्यों को निभाती चली आ रही है। रैली फार गंगा में अपार भीड़ से ही साफ प्रतीत होता है कि गंगा के प्रति समाज आदर सम्मान करता है। डा.सुनील कुमार बत्रा व समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि निरंतर गंगा सफाई अभियान से जुड़ी बीइंग भगीरथ टीम प्रशंसनीय कार्य कर रही है। गंगा घाटों के अलावा गंगा तटों, मलिन बस्तियों आदि क्षेत्रों में गंगा जागरूकता फैलाना अवश्य ही रंग ला रहा है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से गंगा की सेवा में सभी को अपना सहयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं की टीम लगातार हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में गंगा को प्रदूषण मुक्ति का संदेश देने में अपने कर्तव्यों को अच्छे से निभा रही है। प्रत्येक नागरिक को गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रैली में उमड़ी युवाओं की भीड़ गंगा के प्रति जागरूकता का संदेश धर्मनगरी को दे रही है। रैली फार गंगा में सैकड़ों बाईकों व कारों में सवार होकर शामिल हुए युवा गंगा सप्तमी के अवसर पर इस प्रकार की रैली प्रथम बार हुई। आगे भी रैली प्रतिवर्ष निकाली जाएगी। शिखर पालीवाल ने उन सभी युवाओं का आभार जताया जिन्होंने मां गंगा के उद्घोष के नारे लगाकर हरिद्वार नगरी में जनचेतना फैलायी। शिखर पालीवाल ने कहा कि गंगा हमारी मां है। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। रैली फार गंगा की ऐतिहासिक सफलता के कारण ही युवाओं में ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव से ही गंगा को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है। अपने अंदर स्वयं भक्ति की अलख जगाकर गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाने का संकल्प सभी को लेना चाहिए। रैली फार गंगा पंचपुरी के विभिन्न मार्गो से होते हुए चण्डी घाट पर जाकर संपन्न हुई। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा, सोनम पाहवा, वरधा चंदवानी, सीमा चैहान, अनुषा, आशीष चैहान, अंशुल चैहान, शिवा राजपूत, विशाल गुप्ता, रजत राजपूत, गौरव अरोड़ा, विशाल ननकानी, संदीप खन्ना, उत्सव, अनुज, तन्मय शर्मा, सचिन अरोड़ा, शिवम चैहान, रितेश चैहान, वेणु त्यागी, भूपेश पांडे, ओमशरण गुप्ता, तन्मय जोशी, रिशु वालिया, जितेंद्र चैहान, विपुल गोयल, आशीष मिश्रा, चंद्रशेखर चैधरी, सागर झा, सुदीप वर्मा आदि सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News