Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 11 May 2019

नारद जयंती पर पत्रकारो को आखिर नशीहत क्यो दे गए वरिष्ठ पत्रकार हितेश शंकर ,जाने

(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार।नारद जयंती आयोजन समिति के तत्वाधान में नारद जयंती के उपलक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में  पांचजन्य के संपादक वरिष्ठ पत्रकार हितेश शंकर ने कहा कि जिस प्रकार बलात्कार की पीड़िता की पहचान बताना गैरकानूनी है। उसी प्रकार आधी अधूरी व असत्य समाचारों का प्रसार प्रकाशन भी अपराध की श्रेणी में आना चाहिए। पत्रकारिता या पक्षकारिता में अंतर होना चाहिए। 
प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हितेश शंकर ने कहा कि देश मे आधा अधूरा सत्य पसोसने की लत लग गई है।किसी भी छोटी से छोटी घटना को सनसनी बनाने के लिए झूठ का बखान किया जा रहा है। रोहित बेमुला की आत्महत्या को दलित उत्पीड़न से जोड़कर प्रसारित किया गया। जबकि रोहित दलित था ही नही। इसी तरह छोटी बचत के खातों के खाली होनी की झूठी खबर फैलाई गई, अखलाक की हत्या पर दादरी जाने वाले अरविंद केजरीवाल, डॉ नारंग की हत्या पर दिल्ली में ही नही जाते। जुनैद हत्याकांड को भो खाने के विषय से जोड़ दिया। जबकि बंगाल में 78 वर्षीय नन के बलात्कार के विषय मे नजरुल का नाम आने पर खबरें तुरन्त बंद कर दी गई । ऐसी खबरों के प्रति किसकी जिम्मेदारी है। मीडिया संस्थानों को असत्य व अधूरी खबरों के लिए उत्तरदायी होना चाहिए। श्री हितेश शंकर ने कहा कि वर्तमान में फेक न्यूज को एक साधारण से मोबाइल फोन से रोकने का प्रयास किया है। आज सौ करोड़ के न्यूज चैनल को चार हजार के मोबाइल से ट्यूट करके झूठ का पर्दाफाश कर सकते है।मुख्य वक्ता लोकसभा टीवी के एंकर अनुराग पुनेठा ने वर्तमान पत्रकारिता को देवर्षि नारद जी से जोड़ते हुए कहा कि नारद जी ने खबरों की तटस्थ रिपोर्टिंग की जाति धर्म प्रभावित ना हो कर, दंडी मार पत्रकारिता से परे हटकर कार्य किया। नारद जी के विचारों से व्यक्ति भीतर तक प्रभावित होता था। पत्रकारों की विश्वसनीयता वर्तमान में चिंतनीय है। सूचनाओं का विकृतिकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2002 से 2005 के बीच टीवी पर आने वाले पत्रकारों को जनता पहचानती थी और सम्मान देते थे। किंतु आजकल टीवी पत्रकारों का सम्मान गिरा है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए इसके लिए आवश्यक है कि नारद जी के चरित्र को पत्रकारों को अपना आदर्श बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल खबरों व सूचनाओं का जातिकरण और राजनीतिकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि किसी महिला का बलात्कार होता है और यदि वह महिला किसी जाति धर्म से आती है तो जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उस पूरे समाचार को नमक मिर्ची लगा कर प्रस्तुत किया जाता है। जबकि यदि महिला सामान्य वर्ग से होती है तो यह छोटी सी खबर बन कर रह जाती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को खबरों को प्रस्तुत करने में शब्दों का चयन तो अच्छा होना चाहिए। किंतु सत्यता से परे नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.ओमप्रकाश सिंह नेगी ने कहा कि नारद जी की व्यवस्था पूरी संचार तंत्र से जुड़ी थी। वे लोक कल्याण के लिए सदैव चिंतित रहते थे। ब्रह्म लोक में नारद की एक मात्र संचार का माध्यम थे। एक दूसरे से संवाद के रूप में नारद जी की भूमिका महत्वपूर्ण होती थी। विशिष्ट अतिथि संदीप चौधरी ,राज कुमार शर्मा व प्रदीप शर्मा ने भी नारदजी के जीवन को आदर्श मानने की बात कही। अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ शिवशंकर जायसवाल ने व अतिथियों का परिचय डॉ रजनीकांत शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का संचालन अमित शर्मा व आभार सयोजक देवेश वशिष्ठ ने व्यक्त किया। इस मौके पर पत्रकारिता कस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच पत्रकार त्रिलोकचंद्र भट्ट ,जोगेंद्र मावी,चंदशेखर जोशी, तनुज वालिया व नरेशदिवान शैली को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पद्म सिंह, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संजय चतुर्वेदी, सँस्कृत आकदमी के उपाध्यक्ष प्रो.प्रेम चंद शास्त्री,दर्जाधारी राज्यमंत्री   डॉ विनोद आर्य,डॉ विजय पाल सिंह, गंगाशरण मददगार, अनिल शर्मा, अमित श्रीवास्तव,अंकित सैनी, योगेश चौहान, योगेश विद्यार्थी,गुरमीत सिंह, राहुल चौरासिया, भूपेंद्र रावत, वरिष्ठ पत्रकार प्रो.पीएस चौहान,बृजेन्द्र हर्ष, संजय रावल,बालकृष्ण शास्त्री, अमित कुमार,मनोज गहतोड़ी,संदीप रावत, दीपक नौटियाल,श्रवण झा, गगनदीप गोस्वामी,प्रदीप शर्मा,प्रदीप गर्ग,रामेश्वर शर्मा,रविन्द्र सिंह,हिमांशु भट्ट,सूर्यकांत बेलबाल,विवेक शर्मा आदि मुख्य थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News