(लोकेन्द्र चौधरी)
बिजनौर |
बिजनौर के चांदपुर मे बिजली विभाग हर रोज़ लोगो का खून चूसता ही है कभी कभी ये अपने ही स्टाफ की जान पर आफत भी बन जाता जी हां ऐसे ही एक ताजा मामला बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी शटडाउन लेकर लाइन ठीक करने के लिये खम्बे पर चढ गया एक गरीब सविंदा कर्मचारी को आज उस समय अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया जब उसी खम्बे पर जा रही लाइन में करंट छोड़ दिया गया जिसके बाद सविंदा कर्मचारी की जान खम्बे पर ही लटक कर चली गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सलीम पुत्र अलीशेर जो कि बिजली विभाग में सविंदा कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था, आज क्षेत्र में ग्राम मुंद्रा में लाइन ठीक करने गया था जिसके लिए उसने कंट्रोल रूम से शटडाउन भी लिया था पर जिस समय वो खम्बे पर चढ़ कर काम कर रहा था तभी कंट्रोल रूम से उसी लाइन में करंट छोड़ दिया गया जिस कारण सलीम की खम्बे पर ही जान निकल गयी।
घटना के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों में रोष पनप गया और सभी घटनास्थल पर जमा हो गए जहां की स्थित संभालने के लिए पुलिस व बिजली विभाग के आला अधिकारी भी पहुंच गये पर मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर घण्टो हंगामा काटा,ओर जाम लगा दिया
बिजनौर |
बिजनौर के चांदपुर मे बिजली विभाग हर रोज़ लोगो का खून चूसता ही है कभी कभी ये अपने ही स्टाफ की जान पर आफत भी बन जाता जी हां ऐसे ही एक ताजा मामला बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी शटडाउन लेकर लाइन ठीक करने के लिये खम्बे पर चढ गया एक गरीब सविंदा कर्मचारी को आज उस समय अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया जब उसी खम्बे पर जा रही लाइन में करंट छोड़ दिया गया जिसके बाद सविंदा कर्मचारी की जान खम्बे पर ही लटक कर चली गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सलीम पुत्र अलीशेर जो कि बिजली विभाग में सविंदा कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था, आज क्षेत्र में ग्राम मुंद्रा में लाइन ठीक करने गया था जिसके लिए उसने कंट्रोल रूम से शटडाउन भी लिया था पर जिस समय वो खम्बे पर चढ़ कर काम कर रहा था तभी कंट्रोल रूम से उसी लाइन में करंट छोड़ दिया गया जिस कारण सलीम की खम्बे पर ही जान निकल गयी।
घटना के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों में रोष पनप गया और सभी घटनास्थल पर जमा हो गए जहां की स्थित संभालने के लिए पुलिस व बिजली विभाग के आला अधिकारी भी पहुंच गये पर मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर घण्टो हंगामा काटा,ओर जाम लगा दिया
0 comments:
Post a Comment