(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित होगी प्रदेश कार्यकारिणी, 22 मई 2019 को हरिद्वार के जहान्वी डेल होटल में आयोजित होगी प्रदेश कांग्रेस सेवादल की दूसरी कार्यकारिणी मीटिंग , जिसमे केवल यंग बिर्गेड / महिला सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष तथा प्रदेश अनुशासन समिति के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद , बिना गणवेश के मीटिंग में बैठने की इजाजत किसी को नही होगी , मीटिंग का उदघाटन जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर परम आदरणीय स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज और राज्य प्रभारी डॉ0 अमरजीत सिंह करेगें , जबकि कार्यकारिणी के मुख्यवक्ता पूर्व विधायक श्री अमरीष कुमार होंगे , मीटिंग में बिना कारण बताये अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी और जिला अध्यक्षो पर होगा जुर्माना , यदि हाईकमान का आदेश मिला तो 22 मई 2019 की शाम को ही उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल की टीम राहुल गांधी जी की व्यवस्था में दिल्ली जा सकती हैं ।
0 comments:
Post a Comment