Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 22 May 2019

एक भी ग़लत हरकत सख़्ती से डील की जायेगी और होगी कार्यवाही ,आखिर किसने कहा और क्यों -जाने

(राहत अली)

रामपुर । ज़िलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कहा अगर दस हज़ार नहीं एक लाख लोग भी अगर हंगामा करते हैं तो हम निबटने के लिए तैयार हैं हमारे पास बहुत फोर्सेज आ रही हैं।मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने कहा एक भी ग़लत हरकत सख़्ती से डील की जायेगी और कार्यवाही होगी।

23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी तैयारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होने की बात कही।जिलाधिकारी आनंजेय कुमार सिंह ने कहा मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।जिसमें स्वार में 26 राउंड,चमरव्वा में 26,बिलासपुर में 29,रामपुर में 31,मिलक में 29 राउंड हैं।5 असेम्बली सेगमेंट है हर सेगमेंट में 14  टेबल हैं जिन पर काउंटिंग एजेंट,ऑब्ज़र्वर और स्टाफ ही जा सकेंगे।सब कुछ अंदर और बाहर जितने लोग हैं सीसी टीवी की निगरानी में रहेगे।एक भी ग़लत हरकत सख़्ती से निपटी जायेगी और तुरंत कार्यवाही होगी।अगर किसी ने भी गाइडलाइंस से हटकर थोड़ा भी दाएं बाये किया तो स्पष्ट निर्देश है सीधे डील करेंगे और किसी का दबाव नहीं मानेंगे। हम दस हज़ार ही नहीं एक लाख लोग भी हंगामा करने आएंगे तो हम निपटने के लिए तैयार हैं।निश्चित रूप से किसी को भी प्रक्रिया से छेड़छाड़ करने या डिस्टर्ब करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।

पुलिस अधीक्षक ने शिव हरि मीना ने बताया कि पर्याप्त फोर्स मौजूद रहेगी।ईवीएम मशीने कंट्रोल रूम से काउंटिंग टेबल तक लाने की ज़िम्मेदारी भी सीआईएसएफ की रहेगी लोकल पुलिस की उसमें ज़िम्मेदारी नहीं है। जितने भी जिला बदर या आपराधिक प्रवर्ति के हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं और की जाती रहेगी और गिरफ्तारी भी होगी।ज़िलेभर में 49 पॉइंट चिन्हित किये हैं जहाँ पर एक इंस्पेक्टर 4 कॉन्स्टेबल लगातर भृमणशील  रहेंगे।शहर में 20 पॉइंट चिन्हित किये गये हैं अगर वहाँ पर लॉ एन ऑर्डर की स्तिथि उत्पन्न होती है तो निपटने के लिये तैयार रहेंगे।



Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News