(राहत अली)
रामपुर । ज़िलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कहा अगर दस हज़ार नहीं एक लाख लोग भी अगर हंगामा करते हैं तो हम निबटने के लिए तैयार हैं हमारे पास बहुत फोर्सेज आ रही हैं।मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने कहा एक भी ग़लत हरकत सख़्ती से डील की जायेगी और कार्यवाही होगी।
23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी तैयारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होने की बात कही।जिलाधिकारी आनंजेय कुमार सिंह ने कहा मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।जिसमें स्वार में 26 राउंड,चमरव्वा में 26,बिलासपुर में 29,रामपुर में 31,मिलक में 29 राउंड हैं।5 असेम्बली सेगमेंट है हर सेगमेंट में 14 टेबल हैं जिन पर काउंटिंग एजेंट,ऑब्ज़र्वर और स्टाफ ही जा सकेंगे।सब कुछ अंदर और बाहर जितने लोग हैं सीसी टीवी की निगरानी में रहेगे।एक भी ग़लत हरकत सख़्ती से निपटी जायेगी और तुरंत कार्यवाही होगी।अगर किसी ने भी गाइडलाइंस से हटकर थोड़ा भी दाएं बाये किया तो स्पष्ट निर्देश है सीधे डील करेंगे और किसी का दबाव नहीं मानेंगे। हम दस हज़ार ही नहीं एक लाख लोग भी हंगामा करने आएंगे तो हम निपटने के लिए तैयार हैं।निश्चित रूप से किसी को भी प्रक्रिया से छेड़छाड़ करने या डिस्टर्ब करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।
पुलिस अधीक्षक ने शिव हरि मीना ने बताया कि पर्याप्त फोर्स मौजूद रहेगी।ईवीएम मशीने कंट्रोल रूम से काउंटिंग टेबल तक लाने की ज़िम्मेदारी भी सीआईएसएफ की रहेगी लोकल पुलिस की उसमें ज़िम्मेदारी नहीं है। जितने भी जिला बदर या आपराधिक प्रवर्ति के हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं और की जाती रहेगी और गिरफ्तारी भी होगी।ज़िलेभर में 49 पॉइंट चिन्हित किये हैं जहाँ पर एक इंस्पेक्टर 4 कॉन्स्टेबल लगातर भृमणशील रहेंगे।शहर में 20 पॉइंट चिन्हित किये गये हैं अगर वहाँ पर लॉ एन ऑर्डर की स्तिथि उत्पन्न होती है तो निपटने के लिये तैयार रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment