Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 30 May 2019

क्या पश्चिम बंगाल में बेनकाब हो चुकी है टीएमसी?

पीड़ित परिवारों की खुशी पर ममता बनर्जी को एतराज क्यों ? हत्याओं का यह राजनीतिक जवाब है।
पश्चिम बंगाल में बेनकाब हो चुकी है टीएमसी।
(एस.पी.मित्तल)
30 मई को नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल के वो 54 परिवार भी भाग ले रहें जिनके एक सदस्य की हत्या की गई। बंगाल से दिल्ली पहुंचे इन परिवारों के सदस्यों ने बताया कि किस प्रकार ममता बनर्जी की टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हत्या की। ऐसे पीड़ित परिवारों को कहना रहा कि वे खुशी जताने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने आए हैं। केन्द्र सरकार ने जिस सम्मान के साथ 54 परिवारों के कोई दो सौ सदस्यों को आमंत्रित किया, उससे ममता बनर्जी बेहद खफा है। ममता का कहना है कि इस मुद्दे पर भाजपा राजनीति कर रही है। सब जानते हैं कि बंगाल में टीएमसी के गुंडों ने किस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं की। पिछले तीन वर्षों में करीब 100 कार्यकर्ता मारे गए हैं। सत्ता के नशे में ममता ने इन हत्याओं की परवाह नहीं की। अब जब लोकसभा चुनााव में बंगाल में भाजपा की 18 सीटों पर जीत हो गई तो ममता को अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है। लेकिन ममता बनर्जी वो ही गलती कर रही है जो अब तक करती आ रही हैं। भाजपा अब टीएमसी की गुंडाई का जवाब राजनीतिक तरीके से दे रही है। 54 पीड़ित परिवारों को दिल्ली में पश्चिम बंगाल सरकार के राजकीय आवास में ठहराया गया ताकि पीड़ित परिवारों के मन से डर निकल सके। ममता को उन परिवारों की पीड़ा को समझना होगा जिन्होंने अपना सदस्य खोया है। लेकिन ममता तो उल्टा नाराज हो रही है। आने वाले दिनों में जब इन्हीं परिवारों में से कोई पार्षद, कोई जिला परिषद सदस्य, कोई प्रधान तो कोई विधायक बनेगा, तब ममता का क्या होगा ? ममता को यह समझाना चाहिए कि जब देश मे आम लोग मुख्यधारा में बह रहे हें। ममता जैसी नेताओं ने अब तक जो डर दिखा रखा था उसकी अब पोल खुल गई है। देश का कोई भी नागरिक कट्टरता को पसंद नहीं करता है। जब सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर देश चलने लगा है तब ममता जैसी नेताओं की राजनीतिक दुकान बंद हो जाएंगी। अब देश में सकारात्मक राजनीति ही चलेगी।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News