Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 20 May 2019

मतगणना में मीडिया जानकारी हेतु पहली बार हुई एतीहासिक पहल,आखिर क्या हुई पहल-जाने

(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)

हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019, हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की मतगणना की पल-पल की जानकारी मीडिया तक पहुचाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने व्यापक प्रबन्ध किये हैं। इस कार्य के लिए पहले से नियुक्त नोडल आॅफिसर मीडिया मनोज कुमार श्रीवास्तव को सम्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

मीडिया को पल-पल जानकारी देने हेतु 24 राजपत्रित मीडिया अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रेस क्लब में ड्यूटी के लिए लगाए गए कार्मिकों को ट्रेनिंग देते हुए नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक कार्मिक 23 मई को मतगणना स्थल पर समय से पहुंचकर मीडिया से अपनी लाइजनिंग स्थापित कर ले। 11 विधानसभा के प्रत्येक टेबल से सूचना लेकर अविलम्ब मीडिया सेंटर पर उपलब्ध करायें। 

 नोडल अधिकारी मीडिया ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हरिद्वार संसदीय क्षेत्र मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विधानसभा, 25-हरिद्वार में 14 टेबल पर 178 बूथ के लिए 13 राउंड की गणना होगी। 26-बीएचईएल में 14 टेबल पर 188 बूथ के लिए 13 राउंड की गणना होगी। 27-ज्वालापुर में 08 टेबल पर 144 बूथ के लिए 18 राउंड की गणना होगी। 28-भगवानपुर में 08 टेबल पर 152 बूथ के लिए 19 राउंड की गणना होगी। 29-झबरेड़ा में 10 टेबल पर 153 बूथ के लिए 16 राउंड की गणना होगी। 30-कलियर में 08 टेबल पर 135 बूथ के लिए 17 राउंड की गणना होगी। 31-रूड़की में 08 टेबल पर 137 बूथ के लिए 17 राउंड की गणना होगी। 32-खानपुर में 10 टेबल पर 177 बूथ के लिए 18 राउंड की गणना होगी। 33-मंगलौर में 08 टेबल पर 129 बूथ के लिए 17 राउंड की गणना होगी। 34-लक्सर में 09 टेबल पर 125 बूथ के लिए 14 राउंड की गणना होगी। 35-हरिद्वार ग्रामीण में 14 टेबल पर 157 बूथ के लिए 12 राउंड की गणना होगी।

निर्वाचन ड्यूटी से अनुदेशक रा0औ0प्र0सं0 जगजीतपुर आलोक सैनी, अनुदेशक रा0औ0प्र0सं0 कलियर राधेश्याम, अनुपस्थित पाए गए। उक्त कार्मिकों को मंगलवार दिनांक 21.05.2019 को जिला सूचना कार्यालय मंे प्रातः 10ः00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं, अनुपस्थिति संबंधी समुचित कारण न बताये जाने पर निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित रहने प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।

इस अवसर पर सहायक सूचना मुकेश कुमार एवं अरूण कुमार भी उपस्थित थे।


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News