Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 29 May 2019

कांग्रेस पर चैतरफा हमला, राहुल गांधी अभी भी रूठे हुए हैं।

नेशनल हेराल्ड की 64 करोड़ रूपये की सम्पत्ति सीज। लंदन की लैण्ड डील में राबर्ट वाड्रा को नोटिस। एमपी के सीएम कमलनाथ से जुड़े तुगलक रोड घोटाले की जांच सीबीआई को। कीर्ति पी. चिदम्बरम को कोर्ट से झटका।
(एस.पी.मित्तल)
कांग्रेस के लिए इसे बुरी खबर ही कहा जाएगा कि 29 मई को कांग्रेस और उसके नेताओं पर चैतरफा हमले हुए। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अभी भी रूठे हुए है। ऐसे में कांग्रेस पर दोहरी मुसीबत हो रही है। कांग्रेस के नेताओं को यह समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी को मनाए या हमलों का जवाब दें। कांग्रेस का कोई भी नेता कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। सभी नेता राहुल गांधी के खुश होने का इंतजार कर रहे है।
हेराल्ड की सम्पत्ति सीज:
नेशनल हेराल्ड से जुड़ी 64 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को 29 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने सीज कर दिया है। यह सम्पत्ति गुड़गांव में है। हेराल्ड का मालिकाना हक श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोहरा आदि के पास है यानि गांधी परिवार की सम्पत्तियां सीज होना शुरू हो गई है। गांधी परिवार ने नेशनल हेराल्ड अखबार की 2 हजार करोड़ रूपए की बिल्डिंग को गैरकानूनी तरीके से अपने नाम कर लिया था। कोर्ट ने हेराल्ड का आंवटन रद्द करते हुए सरकार को निर्देश दिए हैं कि बिल्डिंग का कब्जा ले लिया जाए। इस मामले में श्रीमती गांधी और राहुल गांधी जमानत पर है। बिल्डिंग को बचाने के लिए गांधी परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
वाड्रा को नोटिस:
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा राबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस देकर 30 मई को प्रातः 11 बजे तलब किया है। हथियार कारोबारी संजय भंडारी से जमीन खरीदने के बारे में ईडी को वाड्रा से पूछताछ करनी है। 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद वाड्रा 30 मई को पहली बार ईडी के समक्ष उपस्थित होंगे। राजस्थान और हरियाणाा में किसानों की भूमि कोड़ियों के भाव खरीदनेे के मामल में ईडी वाड्रा को गिरफ्तार करना चाहती है, लेकिन कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। वाड्रा की अग्रिम जमानत को रद्द करवाने के लिए सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
तुगलक रोड घोटाला:
लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चित हुआ दिल्ली का तुगलक रोड घोटाला 29 मई को मीडिया में छाया रहा। खबर है कि आयकर विभाग इस गंभीर मामले को सीबीआई को सौंप रहा है। दिल्ली के तुगलक रोड पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकारी आवास है। चुनाव के दौरान आयकर विभाग ने कमलनाथ के बंगले के आसपास से करोड़ांे रूपए की राशि जब्त की थी। आयकर विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यह राशि मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों से उगाई गई थी। इन विभागों में ट्रांसपोर्ट, खनिज, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, कृषि आदि के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास भी शामिल है। प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी तुगलक रोड घोटाले का जिक्र किया था। मोदी का कहना रहा कि जो पैसा गर्भवती महिलाओं और बच्चों के आहार के लिए खर्च होना था, उसे कमलनाथ की सरकार ने चुनाव पर खर्च किया है। आयकर विभाग ने जो सबूत जुटाएं है उनसे पता चलता है कि 90 लाख रूपए भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को 25 लाख रूपए, दिग्विजय सिंह की जीत के लिए साधु-संतों को जुटाने और यज्ञ करवाने वाले कम्प्यूटर बाबा को 50 लाख रूपए दिए हैं। सीबीआई जांच करेगी तो संबंधित विभागों के अफसरों पर भी गाज गिरेगी। जांच के दायरे में कमलनाथ भी आ सकते है।
कीर्ति को भी झटका:
29 मई को पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के बेटे और कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद कीर्ति चिदम्बरम को भी सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कीर्ति जब विदेश गए थे, तब कोई के निर्देंश के अनुरूप 10 करोड़ रूपए की राशि जमा करवाई थी। विदेश से लौटने पर कीर्ति ने 10 करोड़ रूपए लौटाने की मांग की। कोर्ट ने कहा कि यह राशि जमा रहेगी और यदि भविष्य में कीर्ति फिर से विदेश दौरे पर जाते हैं, तो उन्हें 30 करोड़ रूपए जमा कराने होंगे। उल्लेखनीय है कि यूपीए की सरकार में हुए कई घोटालों में कीर्ति आरोपी हैं।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News