Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 12 May 2019

एक महिला के जीवन में प्रसवोत्तर अवधि (प्रसव के बाद छह सप्ताह तक) के दौरान आखिर किन से रहे बचे ,जाने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ऋतू शर्मा से

प्रसवोत्तर अवधि के दौरान गर्भ निरोध का उपयोग करना महत्वपूर्णः डा. ऋतु शर्मा
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून/हरिद्वार । वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋतु शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि एक महिला के जीवन में प्रसवोत्तर अवधि (प्रसव के बाद छह सप्ताह तक) के दौरान गर्भ निरोध का उपयोग करना महत्वपूर्ण है। नई माताओं को यह पता होना चाहिए कि शिशु जन्म के बाद पहला वर्ष न केवल परिवर्तन, समंजन और अनुकूलन का समय है, बल्कि यह अगली गर्भावस्था की योजना बनाने और अंतर रखने के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, गर्भावस्था और शिशु जन्म के दौरान और बाद में जटिलताओं के परिणाम स्वरूप महिलाओं की मृत्यु हो जाती है।
डॉ. ऋतु शर्मा ने बताया कि लगभग 75 प्रतिशत माताओं की मृत्यु के लिए प्रमुख जटिलताओं में गंभीर रक्तस्राव (आम तौर पर शिशु जन्म के बाद रक्तस्राव होना) और संक्रमण (आम तौर पर शिशु जन्म के बाद) शामिल हैं। विश्व स्वास्थ्य आँकड़े 2018 की रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चे अपने जीवन के पहले सप्ताह में मृत्यु जैसे सबसे बड़े खतरे का सामना करते हैं, 2016 में मरने वाले 26 लाख नवजात शिशुओं की इन मौतों में से-अधिकांश मौतें जीवन के पहले सप्ताह में हुई थीं।प्रसवोत्तर वाली महिलाओं में परिवार नियोजन के उपयोग से माताओं और शिशुओं की मृत्यु दर और रोगों की संख्या में काफी कमी आ सकती है। डॉ. ऋतु शर्मा ने बताया कि एक महिला को अपने और अपने बच्चों की भलाई के लिए दो गर्भावस्थाओं के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखना चाहिए। जन्म देने के बाद गर्भनिरोधक विधि का चयन करते समय, उस महिला को स्तन पान कराने की आवृत्ति, पसंदीदा तरीका जिसे वह इस्तेमाल करना चाहती है या जो उसके पति के लिए भी सुविधाजनक हो, जैसे कारकों पर अवश्य विचार करना चाहिए। इस प्रयोजन के लिए, वह किसी परामर्शकर्ता स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता से परामर्श कर सकती है ताकि वह उस विधि का चयन और उपयोग कर सके जो उसके लिए सबसे सही हो। यह एक गलतफहमी है कि यदि प्रसव के बाद किसी महिला का मासिक धर्म शुरू नही ंहोता है तो वह गर्भवती नहीं हो सकती है य कि स्तन पान कराना गर्भ धारण नहीं करने देता है और गर्भ निरोधक विधियों से बच्चे के विकास पर प्रभाव पड़ता है। जिसके परिणाम स्वरूप, 65ः भारतीय महिलाएं प्रसवोत्तर के समय के दौरान या शिशु जन्म के बाद पहले वर्ष के दौरान किन्हीं भी आधुनिक परिवार नियोजन विधियों का उपयोग नहीं करती हैं। उपयुक्त परिवार नियोजन विधियों के बारे में स्तन पान कराने वाली और स्तन पान न कराने वाली दोनों प्रकार की महिलाओं को सही जानकारी देकर इन मिथकों को ठीक करने की आवश्यकता है।
___________


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News