Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 25 May 2019

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आखिर क्यों कहा कि जनता ने जो विश्वास हम पर रखा, विश्वास को कायम रखेंगे।


(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर शनिवार को नव निर्वाचित सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक व श्रीमती माला राज लक्ष्मी ने शिष्टाचार भेंट की। दोनों सांसदों ने उत्तराखण्ड में सभी पाँच सीटों पर भाजपा की विजय होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के कुशल नेतृत्व व कार्यकर्ताओं के प्रयासों से राज्य में भाजपा ने सभी सीटों पर विजय प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने दोनों नव निर्वाचित सांसदों को भारी मतों से विजय होने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंने के लिए जा रहे थे।
शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने अपने पिछले पाँच सालों में किये सराहनीय कार्यों व कुशल नेतृत्व से देश की जनता का दिल जीता। इसी के परिणामस्वरूप देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को पूरा आशीर्वाद दिया है।
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता के आशीर्वाद एवं हमारे कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से उत्तराखण्ड की 5 लोकसभा सीटों पर हमें बड़े अन्तर से जीत मिली है। पिछले लोकसभा चुनावों की अपेक्षा उत्तराखण्ड में भाजपा को 6 प्रतिशत वोट अधिक मिले हैं। उत्तराखण्ड में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ाने में देश के शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं की मेहनत की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास हम पर रखा, हम जनता के विश्वास को कायम रखेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारत की जनता का विकासवादी नीतियों पर विश्वास अटल हुआ है। पांच साल में मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए, किसानों के कल्याण के लिए, महिलाओं के उत्थान के लिए सेना को सशक्त बनाने के लिए जो भी प्रयास किए हैं उन पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है। ये जीत उन महिलाओं की जीत है जिन्हें धुएं से मुक्ति मिली है, ये जीत उन युवाओं की जीत है जिन्हें मुद्रा योजना से अपना स्टार्टअप शुरू करने में मदद मिली है। ये जीत उन किसानों की जीत है, जिन्हें बीज से लेकर बाजार तक एक आदर्श व्यवस्था मिली है, जिनके खाते में 6 हजार रुपए सालाना आ रहे हैं। ये जीत असंगठित क्षेत्र के उन लोगों की जीत है जिन्हें पेंशन का हक मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सैन्यधाम के लोगों ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। उत्तराखंड के प्रति मोदी जी का प्रेम, शिव के प्रति श्रद्धा और उत्तराखंड को संवारने की सोच पर यहां की जनता ने मुहर लगाई।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News