(साजन सैनी)
मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के जोली रोड स्थित गैलक्सी पेपर मिल में अचानक भयंकर आग ने ऐसा तांडव मचाया की जनपद में मौजूद दमकल विभाग की गाड़ियां भी कम पड़ गई। देखते ही देखते आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया की आस पास के जनपदों से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को मांगना पड़ा घण्टो की मशक्कत के बाद भी अभी तक आग पर काबू नही पाया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है। वही आग लगने से भारी नुकशान होने का आंकलन लगाया जा रहा है।द
दरअसल शनिवार की दोपहर को मुज़फ्फरनगर जनपद के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के जोली रोड स्थित गैलक्सी पेपर मिल में वेस्ट पेपर ओर तैयार पेपर में भयंकर आग लग गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। आग का विकराल रूप देख पूरे जनपद के साथ साथ आसपास की फैक्ट्रियों से भी पानी की गाड़ियों को मंगाया गया। लेकिन घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर जब काबू नही पाया गया तो आस पास के जनपद मेरठ,सहारनपुर,शामली,बिजनोर से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाने के आदेश दिए गए है। बहराल आग से होने वाले नुकसान का अभी कोई आकलन नही लगाया जा सका इस मामले में अग्नि शमन अधिकारी रमा शंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी जौली रोड पर गैलक्सी पेपर मिल में आग लगी है। वेस्टेज पेपरों में आग काफी फैली हुई थी जनपद की दमकल विभाग की सभी गाड़ियों के साथ-साथ अस्स पास की पेपर मिलो की चार गाड़ियों को भी बुलवाया गया है। मेरठ , सहारनपुर और बिजनौर से भी गाड़ियां मंगाई जा रही है। यहाँ हमें ये दिक्कत आ रही है इस फैक्ट्री में पानी का आभाव है। फैक्ट्री के पास से हाई टेंसन लाइन जा रही है इसलिये बिजली बाधित कर दी गई है। कोई कैजुवल्टी न हो जाये इसलिये बिजली को कटवा दिया गया है। आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द आग पर काबू पा लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment