मतगणना स्थल पर गोद में सात माह का मासूम लिए ड्यूटी पर मुस्तैद दिखी महिला कांस्टेबल
(अरुण चंद्रा)
गाजियाबाद । मां बनने के बाद अक्सर महिलाएं नौकरी और बच्चे के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन को लेकर कशमकश के भंवर में फंसी रहती है। इस भंवर से निकलने के लिए कई महिलाएं नौकरी का त्याग कर पूरी तरह खुद को घर और बच्चे के लिए समपर्ति कर देती हैं। लेकिन यूपी पुलिस महकमे में तैनात कई महिला पुलिसकर्मी मिसाल बन कर नौकरी और बच्चे के प्रति अपने फर्ज की बखूबी अदायगी कर रही है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मतगणना के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब खाकी वर्दी पहने एक महिला पुलिसकर्मी गोद में अपने नन्हे मासूम को लिए हुए ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आई।
जानिए पूरा मामला
शिद्दत से ड्यूटी करना और मासूम बच्चे को भी साथ में संभालना कोई यूपी पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों से सीखें। जी हां उत्तर प्रदेश की महिला पुलिसकर्मी नौकरी और बच्चे के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बैठाना बखूबी जानती है। गाजियाबाद में भी ऐसा ही देखने को मिला जब एक महिला कांस्टेबल मतगणना के दौरान अपने बच्चे को लेकर ड्यूटी करती नजर आई। सात माह का मासूम मां की गोद में बेफिक्र नजर आया तो वहीं मां भी जहां एक पल बच्चे का ध्यान रखती नजर आई तो दूसरे ही पल अपनी ड्यूटी पर भी गौर करती नजर आई। इस दौरान बिल्कुल भी नहीं लगा कि महिला कांस्टेबल को दोनो जिम्मेदारियों को निभाने में कोई परेशानी हो रही है। बल्कि महिला कांस्टेबल के चेहरे पर तो काफी सुकून नजर आया।
*गाजियाबाद के लिंक रोड में तैनात है महिला कांस्टेबल*
मतगणना के दौरान बच्चे को लिए हुए ड्यूटी कर रही महिला कांस्टेबल का नाम संगीता है और वह गाजियाबाद के लिंक रोड में तैनात है। इस मां के लिए अपने नन्हे से बच्चे को घर पर छोड़ना मुमकिन न था और वह अपनी पुलिस की नौकरी भी कतई छोड़ना नहीं चाहती थी। ऐसे में मां और फर्ज दोनो के बीच इस महिला कांस्टेबल ने बेहतर सामंजस्य बैठाया ताकि मासूम मां के आंचल के तले उसकी आंखों के सामने भी रहे और वह अपनी नौकरी भी कर पाए। मतगणना के दौरान भी ये महिला कांस्टेबल दोनो जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करती नजर आई। हम महिला कांस्टेबल संगीता के जज्बे को सलाम करते है।
0 comments:
Post a Comment