(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) हरिद्वार | सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में शिक्षा मंत्री के दिए बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे बयानों को अभिभावकों को भृमित करने वाला बताया | सुनील सेठी ने कहा कि पूरा नया सत्र लगभग बीत जाने के बाद जब अभिववको की जेबो पर पब्लिक स्कूल डाका डाल चुके हो, उसके बाद ऐसे बयान कि फीस एक्ट बनाया जाएगा ,एन सी ई आर टी आई कि पुस्तके न लगाने वाले स्कूलों की मान्यता समाप्त की जाएगी सिर्फ कोरी घोषणाएं है | शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को समझना चाहिए कि उन्होंने पिछले वर्ष भी अभिववको को भृमित किया और अभी चुनाव से पूर्व उन्होंने ये कहा था कि चुनाव के बाद पब्लिक स्कूलों पर कार्यवाही होगी और आज वो कह रहे है कि अब चुनाव के रिजल्ट के बाद मनमानी करने वाले स्कूलों की मान्यता समाप्त होगी | यह सिर्फ झूठी ओर कोरी बयानबाजी है ,जिसे अब अभिवावक समझ चुके है | शिक्षा मंत्री को ऐसे बयानों के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए और ऐसे झूठे बयान देकर अभिववको का शोषण नही करना चाहिए | हम ऐसे बयान की निंदा करते है और शिक्षा मंत्री से इस बयान के लिए माफी की मांग करते है | मांग करने वालो में विनय श्रोत्रिय, तरुण व्यास, दीपक पांडेय,गोपाल प्रधान,अरुंप्रकाश राघव, प्रीत कमल, जितेंद्र चौरसिया, तेज प्रकाश साहू, राजेश सुखीजा, भूदेव शर्मा, राहुल चौहान, पंकज माटा, योगेश अरोड़ा, एस एन तिवारी, अंकुश शर्मा,पंकज ममगाई आदि रहे|
Tuesday, 14 May 2019
Home »
Haridwar
,
Uttarakhand
» शिक्षा मंत्री का बयान अभिभावकों को भृमित करने वाला ,आखिर किसने कहा और क्यों ?जाने
0 comments:
Post a Comment