Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 27 May 2019

कांग्रेस में राहुल का विकल्प आखिर कौन ?cwc की बैठक में मिला राहुल को एक और अधिकार ?

तो राहुल गांधी ही बने रहेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष। 
(एस.पी.मित्तल)
दिल्ली ।  25 मई को दिल्ली में कांगे्रस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणाम पर मंथन किया गया। कोई साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक की कार्यवाही को गुप्त रखा गया। बैठक 11 बजे शुरू हुई और दोपहर ढाई बजे तक चली। इस बीच टीवी चैनलों पर खबर प्रसारित हो गई कि राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है। लेकिन थोड़ी ही देर में पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने स्पष्ट किया कि राहुल ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है। जानकार सूत्रों के अनुसार बैठक शुरू होने से पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, श्रीमती सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी आदि ने राहुल से अकेले में बात की और उन्हें समझाया कि जब पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर राही है तब इस्तीफा देकर कोई बखेड़ा नहीं करना चाहिए। राहुल के सामने यह सवाल भी रखा गया कि उनका विकल्प कौन होगा? यानि राहुल की जगह कांग्रेस का अध्यक्ष किसे बनाया जाए? लेकिन राहुल इस मान्यता के रहे कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस की बुरी हार हुई है इसलिए वे अध्यक्ष पद पर रहना नहीं चाहते हैं। सूत्रों की माने तो वरिष्ठ नेताओं के समझाने पर राहुल गांधी फिलहाल अध्यक्ष पर बने रहने पर सहमत हो गए हैं। बैठक में राहुल को संगठन में बदलाव का अधिकार भी दिया गया। हो सकता है कि अगले कुछ दिनों में राहुल गांधी बड़ा फेरबदल करें। बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम अमरेन्द्र सिंह, श्रीमती सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, शीला दीक्षित, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मोतीलाल बोहरा, गुलाब नबी आजाद, कुमारी शैलजा, पी चिदम्बरम, मल्लिकार्जुन खडगे नेता उपस्थित रहे। सभी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया। एक स्वर से कहा गया कि पार्टी जिस गंभीर सकंट से गुजर रही है उससे राहुल गांधी ही बाहार निकाल सकते हैं। सभी ने लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के प्रचार की प्रशंसा की। बैठक में यह बात भी सामने आई कि कांग्रेस के अनेक वफादार नेता लोकसभा का चुनाव हार गए हैं। इनमें मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह आदि प्रमुख है वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तसीगढ़ में कांगे्रस की सरकार होने के बाद भी पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि बैठक में नए पार्टी अध्यक्ष के बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ। देखना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को किस तरह मनाते हैं। जानकारों की माने तो पार्टी में राहुल का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए राहुल गांधी ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। किसी अन्य नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर सोनिया गांधी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती हैं।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News