एसएसपी हरिद्वार द्वारा सोमवती अमावस्या पर्व में नियुक्त पुलिस बल की ली गई ब्रीफिंगः
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार | सोमवती अमावस्या पर्व को सकुशल समपन्न कराने हेतु जनपद एवं बाहरी जनपदों से आये हुए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुक समस्त थाना प्रभारी/ निरीक्षक अभिसूचना ईकाई नगर क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारी/समस्त शाखा प्रभारी एंव ए0डी0एम0 हरिद्वार,एंव पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे। एसएसपी द्वारा बताया गया कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व का विशेष महत्व है। इस स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में विभिन्न श्रद्धालुगण हरिद्वार पवित्र हर की पैड़ी पर गंगा स्नान हेतु आते है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लाखो की संख्या मे श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी (श्रीमती कमलेश उपाध्याय) पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार को नियुक्त किया गया है, जो सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था समय से कराने एवं कानून/शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने व पर्व को निर्विघ्न सकुशल सम्पन्न करायेंगे। पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 14 जोन तथा 38 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा प्रत्येक सैक्टर के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/वरिष्ठ उ0नि0/उ0नि0 स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। सभी जोनल/सैक्टर अधिकारी अपने-अपने जोन एवं सैक्टर में शान्ति, यातायात सुचारू रखने एवं अन्य समस्त पुलिस व्यवस्था को सुदृढ करना सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भी अपने क्षेत्र में सभी स्थानों पर पुलिस अतिक्रमण हटाना, भिखारियों को हटाने आदि की कार्यवाही समय से सुनिश्चित करें एवं लगातार भ्रमण पर रहकर जिस क्षेत्र में भी कोई समस्या परिलक्षित होती है उसका शीघ्र निदान करेंगे। साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रत्येक दशा में बनाये रखने हेतु सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक रूप से संयुक्त रूप से भ्रमण कर लें, यदि किसी स्थान पर कोई साम्प्रदायिक समस्या परिलक्षित होती है, तो उसका तत्काल निराकरण कर लिया जाये।
ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी द्वारा बताई गई मुख्य बातों का विवरण निम्न लिखित है :-
1- प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को यह मालूम होना चाहिये कि उसकी ड्यूटी क्या है, उसे क्या करना है और क्या नहीं करना है, उसके निकटवर्ती पुलिस कर्मी एवं महत्वपूर्ण नम्बर उसके पास अवश्य हों।
2-टै्रफिक प्लान सभी को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिये तथा उसी के अनुरूप वाहनो को चलाया जाये जिससे की जाम की स्थिति न बनें।
3- पर्व के दोरान किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें।
4- गडबडी फैलाने वाले तत्वों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखते हुये उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
5-समस्त जोनल प्रभारी/सैक्टर प्रभारी ड्यूटी स्थल पर कर्म0 को उसकी ड्यूटी के विषय में भंली भांति ब्रीफ कर लें, समस्त कर्म0गण ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर यह जान लें कि मुझे क्या करना है एवं कैसे करना है। यदि कर्म0 को अपनी ड्यूटी समझ में नहीं आ रही है, तो अपने उच्चाधिकारी से अवश्य पूछें।
6- प्रत्येक पुलिसकर्मी का व्यवहार शालीन एवं दृढ हो, यह सुनिश्चित कर लिया जाय।
7- सैक्टर अधिकारी एवं जोनल अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ गोष्ठी कर समस्या का निराकरण करें।
8- सभी आपस में कम्यूनिकेशन बनायें रखें, लगातार सम्पर्क में रहें, महत्वपूर्ण सूचनाओं को आपस में लगातार साझा करते रहें। रात्रि में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल वाहनों को अनावश्यक रूप से किसी प्रकार से मुख्य सड़क मार्ग पर पार्क नही होने देंगे।
9- अपने सीमावर्ती सैक्टर व जोनल प्रभारियों का मोबाईल नम्बर, जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी आदि महत्वपूर्ण नम्बरों को अपने पास अवश्य रखें।
10- स्नान पर्व की अवधि में जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
11- कोई भी अधि0/कर्मचारी अनावश्यक मोबाईल का प्रयोग नही करेगे। ड्रूटी के दौरान प्रत्येक जवान डण्डे के साथ के रहेगा।
12-स्नान पर्व के दिन प्रातः 02ः00 बजे ही घाटो पर सो रहे श्रद्वालुओं को जगा कर
घाटो का खाली करा दिया जाय।
13-समस्त कर्म0गण स्वच्छ वर्दी धारण करते हुए उच्चकोटि का अनुशासन बनाये
रखेंगे।
14-कोई भी अधि0/कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी स्थल नहीं
छोड़ेगा।
15-प्रत्येक सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर प्रभारी अपने-अपने जोन/सेक्टर में
नियुक्त पुलिस बल को भली-भॉति ब्रीफ करना सुनिश्चित करेंगे।
सोमवती स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नानुसार पुलिस बल नियुक्त किया गया है-
क्र0सं0 विवरण संख्या
01 अपर पुलिस अधीक्षक 05
02 पुलिस उपाधीक्षक 09़
पुलिस उपाधीक्षक प्रषिक्षु 17
03 निरीक्षक/ थानाध्यक्ष 24
04 उपनिरीक्षक 96
05 महिला उ0नि0 13
06 मुख्य आरक्षी 50
07 आरक्षी 357
08 महिला आरक्षी 124
09 टी.एस.आई. 03
10 हे0कां0टी.पी. 27
11 कां0टी.पी. 70
12 अभिसूचना ईकाई 15 कर्म0 गण
13 बी.डी.एस. टीम/डॉग स्कवॉड 01 टीम
14 घुडसवार पुलिस 02 टीम , 04 घोडे
15 जल पुलिस 03 टीम 13 कर्मचारी
16 पीएसी 05 कम्पनी, 01 प्लाटून
मेला क्षेत्र में परिजनों से बिछुडने वाले श्रद्वालुओं की सहायता हेतु सीसीआर पर
खोया-पाया केन्द्र की स्थापना की गई है।
श्रद्वालुओं के डूबने की घटनाओं पर रोकथाम व बचाव हेतु जल पुलिस की 03
टीमें विभिन घाटों पर मय मोटर बोट नियुक्त रहेगीं।
मेला क्षेत्र में जेबकतरे, उठाईगिरे, भिखारियों के विरूद्व कार्यवाही हेतु विषेष दस्ते
की नियुक्ति की गई है जो प्रभारी निरीक्षक को0नगर व प्रभारी चौकी हरकी पैडी
के निर्देशन में कार्य करेगें।
मेला के दौरान अप्रिय घटनाओं के रोकथाम हेतु बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की 02 टीमें नियुक्त की गई है।
मेला के दौरान महत्वपूर्ण सूचनाओं को संकलित किये जाने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र
में अभिसूचना ईकाई के 1 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
मेला क्षेत्र में भीड नियत्रंण हेतु घुडसवार पुलिस की 03 टीमें नियुक्त की गई हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु यातायात
योजना तैयार की गई है।
वॉच टावर पर दूरबीन के साथ कर्म0गण की नियुक्ति की गई है जो भीड की
स्थिति की जानकारी उच्चाधिकारी गण को लगातार देते रहेगें ।
----------------------------------------------
यातायात प्लान
चार धाम यात्रा के दौरान दिनांक 01/02.06.2019 को शनिवार व रविवार एंव दिनांक 03.06.19 अमावस्या स्नान पूर्व के अवसर पर दिनाँक 01.06.2019 समय प्रातः 4ः00 बजे से दिनाँक 03.06.2019 रात्री 12ः00 बजे तक जनपद हरिद्वार शहर मे सभी भारी लोडर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा तथा दूधाधारी चौक से चण्डी चौक, शंकराचार्य चौक के मध्य सभी आटो/विक्रम/ठेली/तांगा/रिक्शा/ई रिक्शा का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। इसके उपरान्त भी हाईवे पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर यातायात व्यवस्था के अनुसार ज्वालापुर से सभी प्रकार से छोटे/बडे लोड़र वाहनों का प्रवेश बन्द किया जायेगा ।
सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के दौरान वाहनों को रोकने के लिये निम्न स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिससे मेला ड्यूटी के दौरान शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो ।
दिल्ली - मेरठ-मु0नगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को बिझौली बाईपास में खडा किया जायेगा ।
रुड़की की ओर से आने वाले छोटे/बडे लोडर वाहनों को बहादराबाद बाईपास के पास ख्याति ढाबा (बहादराबाद) के पास खड़ा किया जायेगा ।
लक्सर फेरुपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरुपुर चौकी/जगजीतपुर चौकी के पास खाली पडे स्थान पर खड़ा किया जाये।
देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ पर पार्क किया जायेगा।
ऋषिकेश से आने से आने वाले वाहनों को सत्यनारायण मन्दिर के पासखड़ा किया जायेगा।
देहरादून -ऋषिकेश- रायवाला से आने वाले सभी प्रकार लोडिग वाहन सप्तऋषि /मोतीचूर पार्किंग में खडे किये जायेंगे।
हरियाणा -सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को भगवानपुर वी0डी0 इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में खड़ा किया जायेगा ।
नजीबाबाद -बिजनौर -धामपुर से आने वाले छोटे/बडे /भारी लोड़र वाहनो को कांगडी पार्किंग श्यामपुर में खड़ा किया जायेगा।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार | सोमवती अमावस्या पर्व को सकुशल समपन्न कराने हेतु जनपद एवं बाहरी जनपदों से आये हुए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुक समस्त थाना प्रभारी/ निरीक्षक अभिसूचना ईकाई नगर क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारी/समस्त शाखा प्रभारी एंव ए0डी0एम0 हरिद्वार,एंव पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे। एसएसपी द्वारा बताया गया कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व का विशेष महत्व है। इस स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में विभिन्न श्रद्धालुगण हरिद्वार पवित्र हर की पैड़ी पर गंगा स्नान हेतु आते है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लाखो की संख्या मे श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी (श्रीमती कमलेश उपाध्याय) पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार को नियुक्त किया गया है, जो सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था समय से कराने एवं कानून/शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने व पर्व को निर्विघ्न सकुशल सम्पन्न करायेंगे। पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 14 जोन तथा 38 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा प्रत्येक सैक्टर के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/वरिष्ठ उ0नि0/उ0नि0 स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। सभी जोनल/सैक्टर अधिकारी अपने-अपने जोन एवं सैक्टर में शान्ति, यातायात सुचारू रखने एवं अन्य समस्त पुलिस व्यवस्था को सुदृढ करना सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भी अपने क्षेत्र में सभी स्थानों पर पुलिस अतिक्रमण हटाना, भिखारियों को हटाने आदि की कार्यवाही समय से सुनिश्चित करें एवं लगातार भ्रमण पर रहकर जिस क्षेत्र में भी कोई समस्या परिलक्षित होती है उसका शीघ्र निदान करेंगे। साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रत्येक दशा में बनाये रखने हेतु सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक रूप से संयुक्त रूप से भ्रमण कर लें, यदि किसी स्थान पर कोई साम्प्रदायिक समस्या परिलक्षित होती है, तो उसका तत्काल निराकरण कर लिया जाये।
ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी द्वारा बताई गई मुख्य बातों का विवरण निम्न लिखित है :-
1- प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को यह मालूम होना चाहिये कि उसकी ड्यूटी क्या है, उसे क्या करना है और क्या नहीं करना है, उसके निकटवर्ती पुलिस कर्मी एवं महत्वपूर्ण नम्बर उसके पास अवश्य हों।
2-टै्रफिक प्लान सभी को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिये तथा उसी के अनुरूप वाहनो को चलाया जाये जिससे की जाम की स्थिति न बनें।
3- पर्व के दोरान किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें।
4- गडबडी फैलाने वाले तत्वों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखते हुये उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
5-समस्त जोनल प्रभारी/सैक्टर प्रभारी ड्यूटी स्थल पर कर्म0 को उसकी ड्यूटी के विषय में भंली भांति ब्रीफ कर लें, समस्त कर्म0गण ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर यह जान लें कि मुझे क्या करना है एवं कैसे करना है। यदि कर्म0 को अपनी ड्यूटी समझ में नहीं आ रही है, तो अपने उच्चाधिकारी से अवश्य पूछें।
6- प्रत्येक पुलिसकर्मी का व्यवहार शालीन एवं दृढ हो, यह सुनिश्चित कर लिया जाय।
7- सैक्टर अधिकारी एवं जोनल अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ गोष्ठी कर समस्या का निराकरण करें।
8- सभी आपस में कम्यूनिकेशन बनायें रखें, लगातार सम्पर्क में रहें, महत्वपूर्ण सूचनाओं को आपस में लगातार साझा करते रहें। रात्रि में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल वाहनों को अनावश्यक रूप से किसी प्रकार से मुख्य सड़क मार्ग पर पार्क नही होने देंगे।
9- अपने सीमावर्ती सैक्टर व जोनल प्रभारियों का मोबाईल नम्बर, जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी आदि महत्वपूर्ण नम्बरों को अपने पास अवश्य रखें।
10- स्नान पर्व की अवधि में जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
11- कोई भी अधि0/कर्मचारी अनावश्यक मोबाईल का प्रयोग नही करेगे। ड्रूटी के दौरान प्रत्येक जवान डण्डे के साथ के रहेगा।
12-स्नान पर्व के दिन प्रातः 02ः00 बजे ही घाटो पर सो रहे श्रद्वालुओं को जगा कर
घाटो का खाली करा दिया जाय।
13-समस्त कर्म0गण स्वच्छ वर्दी धारण करते हुए उच्चकोटि का अनुशासन बनाये
रखेंगे।
14-कोई भी अधि0/कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी स्थल नहीं
छोड़ेगा।
15-प्रत्येक सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर प्रभारी अपने-अपने जोन/सेक्टर में
नियुक्त पुलिस बल को भली-भॉति ब्रीफ करना सुनिश्चित करेंगे।
सोमवती स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नानुसार पुलिस बल नियुक्त किया गया है-
क्र0सं0 विवरण संख्या
01 अपर पुलिस अधीक्षक 05
02 पुलिस उपाधीक्षक 09़
पुलिस उपाधीक्षक प्रषिक्षु 17
03 निरीक्षक/ थानाध्यक्ष 24
04 उपनिरीक्षक 96
05 महिला उ0नि0 13
06 मुख्य आरक्षी 50
07 आरक्षी 357
08 महिला आरक्षी 124
09 टी.एस.आई. 03
10 हे0कां0टी.पी. 27
11 कां0टी.पी. 70
12 अभिसूचना ईकाई 15 कर्म0 गण
13 बी.डी.एस. टीम/डॉग स्कवॉड 01 टीम
14 घुडसवार पुलिस 02 टीम , 04 घोडे
15 जल पुलिस 03 टीम 13 कर्मचारी
16 पीएसी 05 कम्पनी, 01 प्लाटून
मेला क्षेत्र में परिजनों से बिछुडने वाले श्रद्वालुओं की सहायता हेतु सीसीआर पर
खोया-पाया केन्द्र की स्थापना की गई है।
श्रद्वालुओं के डूबने की घटनाओं पर रोकथाम व बचाव हेतु जल पुलिस की 03
टीमें विभिन घाटों पर मय मोटर बोट नियुक्त रहेगीं।
मेला क्षेत्र में जेबकतरे, उठाईगिरे, भिखारियों के विरूद्व कार्यवाही हेतु विषेष दस्ते
की नियुक्ति की गई है जो प्रभारी निरीक्षक को0नगर व प्रभारी चौकी हरकी पैडी
के निर्देशन में कार्य करेगें।
मेला के दौरान अप्रिय घटनाओं के रोकथाम हेतु बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की 02 टीमें नियुक्त की गई है।
मेला के दौरान महत्वपूर्ण सूचनाओं को संकलित किये जाने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र
में अभिसूचना ईकाई के 1 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
मेला क्षेत्र में भीड नियत्रंण हेतु घुडसवार पुलिस की 03 टीमें नियुक्त की गई हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु यातायात
योजना तैयार की गई है।
वॉच टावर पर दूरबीन के साथ कर्म0गण की नियुक्ति की गई है जो भीड की
स्थिति की जानकारी उच्चाधिकारी गण को लगातार देते रहेगें ।
----------------------------------------------
यातायात प्लान
चार धाम यात्रा के दौरान दिनांक 01/02.06.2019 को शनिवार व रविवार एंव दिनांक 03.06.19 अमावस्या स्नान पूर्व के अवसर पर दिनाँक 01.06.2019 समय प्रातः 4ः00 बजे से दिनाँक 03.06.2019 रात्री 12ः00 बजे तक जनपद हरिद्वार शहर मे सभी भारी लोडर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा तथा दूधाधारी चौक से चण्डी चौक, शंकराचार्य चौक के मध्य सभी आटो/विक्रम/ठेली/तांगा/रिक्शा/ई रिक्शा का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। इसके उपरान्त भी हाईवे पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर यातायात व्यवस्था के अनुसार ज्वालापुर से सभी प्रकार से छोटे/बडे लोड़र वाहनों का प्रवेश बन्द किया जायेगा ।
सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के दौरान वाहनों को रोकने के लिये निम्न स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिससे मेला ड्यूटी के दौरान शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो ।
दिल्ली - मेरठ-मु0नगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को बिझौली बाईपास में खडा किया जायेगा ।
रुड़की की ओर से आने वाले छोटे/बडे लोडर वाहनों को बहादराबाद बाईपास के पास ख्याति ढाबा (बहादराबाद) के पास खड़ा किया जायेगा ।
लक्सर फेरुपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरुपुर चौकी/जगजीतपुर चौकी के पास खाली पडे स्थान पर खड़ा किया जाये।
देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ पर पार्क किया जायेगा।
ऋषिकेश से आने से आने वाले वाहनों को सत्यनारायण मन्दिर के पासखड़ा किया जायेगा।
देहरादून -ऋषिकेश- रायवाला से आने वाले सभी प्रकार लोडिग वाहन सप्तऋषि /मोतीचूर पार्किंग में खडे किये जायेंगे।
हरियाणा -सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को भगवानपुर वी0डी0 इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में खड़ा किया जायेगा ।
नजीबाबाद -बिजनौर -धामपुर से आने वाले छोटे/बडे /भारी लोड़र वाहनो को कांगडी पार्किंग श्यामपुर में खड़ा किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment