Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 25 June 2019

आखिर कहा क्यो इकट्ठे हुए देश भर से आए 22 राज्यों के रेड़ी पटरी वाले ?जानने के लिए पढ़े


(ब्यूरो,न्यूज़1हिन्दुस्तान)

हरिद्वार /पटना । देश के 22 राज्यों के रेड़ी-पटरी, फेरी-टोकरी, के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के बिहार पटना में नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में उत्तराखंड के फुटपाथ रेडी-पटरी, फेरी-टोकरी (स्ट्रीट वेंडर्स) के समूह संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रतिनिधित्व किया।
 पूरे देश से आए 22 राज्यों के रेड़ी पटरी वालों के सन्मुख राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम 2014 को भारत सरकार के संरक्षण में पूरे देश में एक साथ क्रियान्वित करने की  आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर नेशनल एसोसिएशन स्ट्रीट वंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी स्वयं पर निर्भर रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं ।राज्य सरकारों द्वारा राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम का संरक्षण राज्य सरकारों को प्राथमिकता के आधार पर ईमानदारी के साथ प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा देश की आबादी मे 5 परसेंट रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी है। जिसके सहयोग से राज्य सरकारो के स्वच्छता मिशन व सामाजिक सुरक्षा जैसी भावी योजनाओं का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा उत्तराखंड में शीघ्र ही देश के सभी स्ट्रीट वेंडर संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर महा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और उत्तराखंड के रेड़ी पटरी वालों के लिए हर संभव प्रयास कर राज्य फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वयन करने के लिये राज्य सरकार को जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर 22 राज्यों से आए  रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संबोधित करते हुए नासवी के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह ने कहा सन् 1998 में देश के सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को जागरूक कर नासवी के नेतृत्व में जमीनी हकीकत के साथ रेड़ी पटरी वालों की समस्या के निदान के लिए संघर्ष कर सभी के सहयोग से भारत सरकार के सम्मुख एक लंबा संघर्ष चलाकर पूरे देश के लिए रेड़ी पटरी वालों के संरक्षण के लिए व उनके अधिकारों को सुरक्षित संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम भारत सरकार द्वारा पारित कराया। लेकिन राज्य सरकारों की उदारता के चलते फुटपाथ के रेड़ी पटरी वालों को उनका अधिकार ना दिया जाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा नासवी द्वारा सभी रेडी-पटरी, फेरी-टोकरी, फुटपाथ के स्ट्रीट वेंडर्स को और संगठित कर प्रयास जारी रहेंगे।

बिहार-पटना में नासवी द्वारा आयोजित 22 राज्यों से आए रेड़ी पटरी वालों के प्रतिनिधि संबोधित करते हुए उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में राज्य फेरी नीति  नियमावली के तहत फेरी समिति का गठन तो नगर निगम प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। लेकिन प्रबल इच्छा शक्ति ना होने के कारण उत्तराखंड के रेडी पटरी, फेरी पटरी-टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को हॉकिंग जॉन वेंडिंग जॉन के रूप  समाहित नहीं किया गया है ।लेकिन उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा संघर्ष जारी है। देश के सभी 22 राज्यों पर आए रेडी पटरी के संगठनों के प्रतिनिधियों को उत्तराखंड में आमंत्रित किया।

पटना में आयोजित नासवी द्वारा तीन दिवसीय सम्मेलन में 22 राज्यों से आए रेड़ी पटरी के संगठनों के प्रतिनिधियों में अनीश फतिमाह, सलमा भास्कर, यू.एस.बी मंगेश, राजीव, महेश कुमार, चंद्रावती देवी, कमलेश कुमार, उपाध्याय अनवर, एम कबीर एगो, महेश्वर, गोकुल प्रसाद, गोपाल सिंह लोधी, शेर सिंह टाइगर, प्रीतम सिंह, अभिषेक निगम, देव जीत सेनापति, पूर्णिमा गुप्ता, रेनू शर्मा प्रमुख रूप से सम्मलित हुए। सम्मेलन का संचालन राकेश त्रिपाठी ने किया।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News