Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 25 June 2019

उत्तराखंड : आपस में भिड़े DM-DFO, आखिर डीएफओ ने क्यो कहा डीएम साहिबा जितनी आपकी उम्र है उतनी तो मैं नौकरी कर चुका ? पढ़े पूरी खबर


(ब्यूरो,न्यूज़1हिन्दुस्तान)

बागेश्वर : जनता मिलन कार्यक्रम जनता की समस्याओं के निवारण के लिए होता है लेकिन बागेश्वर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम डीएम और डीएफओ की लड़ाई का अखाड़ा बन गया. जी हा फरियादी की समस्याओं को सुनने के दौरान उसके समाधान के बजाय जिलाधिकारी वन विभाग के अधिकारी आपस में ही लड़ने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि डीएम ने उन्हें कार्यक्रम से बाहर जाने को कह दिया। डीएम ने इस अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी हैं।

बुजुर्ग की समस्या को लेकर भिड़े डीएम औऱ डीएफओ

दरअसल सोमवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान भटखोला निवासी बुजुर्ग मथुरा दत्त भट्ट अपनी समस्या लेकर डीएम के पास पहुंचे। बुजुर्ग मथुरा दत्त भट्ट की शिकायत थी कि डीएफओ भुवन सिंह शाही ने पहले पेड़ काटने की अनुमति दी और जब पेड़ काटा जा रहा था तब अनुमति निरस्त कर दी। इतना ही नहीं विभाग का कर्मचारी उन्हें धमका रहा है और इसके लिए उन्होंने 10 हजार रुपये भी दिए. इस पीड़ा को बताते-बताते वह रोने लगे..

डीएफओ ने कहा- जो उखाड़ना है जा उखाड़ ले.....

जिस पर डीएम ने वन विभाग पर लापरवाही से काम करने की बात कही और फटकार लगाई. जिस पर ड़ीएफओ को नालायक़ कहते हुए लताड़ लगाई। वहीं इस दौरान डीएफओ ने डीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा जो उखाड़ना है जा उखाड़ ले.

जिलाधिकारी रंजना ने डीएफओ को कहा-नालायक

जिलाधिकारी रंजना ने जब इस बारे में डीएफओ बीएस शाही से पूछा कि पेड़ काटने की पहले आपने इजाजत दी फिर कैसे निरस्त कर दी। अनुमति पत्र में आपके हस्ताक्षर भी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इश दौरान डीएम ने डीएफओ को नालायक तक कह डाला. और कहा कि आप गैर जिम्मेदारी से कैसे काम कर रहे हैं। इस पर डीएफओ भड़क गए। इसके बाद डीएम ने उन्होंने मीटिग से बाहर निकाल दिया। जनसमस्याओं के दौरान अधिकारियों के बीच ऐसा माहौल होने से सभी सकते में आ गए। कुछ देर बाद जनसुनवाई कार्यक्रम भी खत्म हो गया।

त्रिवेंद्र सरकार के शासन में अफसरशाही बेलगाम

इतना ही नहीं डीएफओ ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि डीएम साहिबा जितनी आपकी उम्र है उतनी तो में नौकरी कर चुका हूं. अधिकारियों की इस भाषा से कहा जा सकता है कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के शासन में अफसरशाही बेलगाम हो गई है जो की अपने उच्च अधिकारियों की इज्जत नहीं कर रहे हैं.

Share:

2 comments:

  1. Dm ने सही किया

    ReplyDelete
  2. डी यम सही किया।जिले का मालिक है।



    ReplyDelete

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News