बागेश्वर : जनता मिलन कार्यक्रम जनता की समस्याओं के निवारण के लिए होता है लेकिन बागेश्वर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम डीएम और डीएफओ की लड़ाई का अखाड़ा बन गया. जी हा फरियादी की समस्याओं को सुनने के दौरान उसके समाधान के बजाय जिलाधिकारी वन विभाग के अधिकारी आपस में ही लड़ने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि डीएम ने उन्हें कार्यक्रम से बाहर जाने को कह दिया। डीएम ने इस अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी हैं।
बुजुर्ग की समस्या को लेकर भिड़े डीएम औऱ डीएफओ
दरअसल सोमवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान भटखोला निवासी बुजुर्ग मथुरा दत्त भट्ट अपनी समस्या लेकर डीएम के पास पहुंचे। बुजुर्ग मथुरा दत्त भट्ट की शिकायत थी कि डीएफओ भुवन सिंह शाही ने पहले पेड़ काटने की अनुमति दी और जब पेड़ काटा जा रहा था तब अनुमति निरस्त कर दी। इतना ही नहीं विभाग का कर्मचारी उन्हें धमका रहा है और इसके लिए उन्होंने 10 हजार रुपये भी दिए. इस पीड़ा को बताते-बताते वह रोने लगे..
डीएफओ ने कहा- जो उखाड़ना है जा उखाड़ ले.....
जिस पर डीएम ने वन विभाग पर लापरवाही से काम करने की बात कही और फटकार लगाई. जिस पर ड़ीएफओ को नालायक़ कहते हुए लताड़ लगाई। वहीं इस दौरान डीएफओ ने डीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा जो उखाड़ना है जा उखाड़ ले.
जिलाधिकारी रंजना ने डीएफओ को कहा-नालायक
जिलाधिकारी रंजना ने जब इस बारे में डीएफओ बीएस शाही से पूछा कि पेड़ काटने की पहले आपने इजाजत दी फिर कैसे निरस्त कर दी। अनुमति पत्र में आपके हस्ताक्षर भी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इश दौरान डीएम ने डीएफओ को नालायक तक कह डाला. और कहा कि आप गैर जिम्मेदारी से कैसे काम कर रहे हैं। इस पर डीएफओ भड़क गए। इसके बाद डीएम ने उन्होंने मीटिग से बाहर निकाल दिया। जनसमस्याओं के दौरान अधिकारियों के बीच ऐसा माहौल होने से सभी सकते में आ गए। कुछ देर बाद जनसुनवाई कार्यक्रम भी खत्म हो गया।
त्रिवेंद्र सरकार के शासन में अफसरशाही बेलगाम
इतना ही नहीं डीएफओ ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि डीएम साहिबा जितनी आपकी उम्र है उतनी तो में नौकरी कर चुका हूं. अधिकारियों की इस भाषा से कहा जा सकता है कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के शासन में अफसरशाही बेलगाम हो गई है जो की अपने उच्च अधिकारियों की इज्जत नहीं कर रहे हैं.
Dm ने सही किया
ReplyDeleteडी यम सही किया।जिले का मालिक है।
ReplyDelete