Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 26 June 2019

पुलिस के अंतरिम विडियों के लीक होने पर आखिर किसने और क्यो उठाए सवाल ? पढ़े जरूर


(ब्यूरो,न्यूज़1हिन्दुस्तान)
देहरादून। आज दिनांक शहर के एक बैंक्वैट हाॅल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री रविंद्र आनंद ने सीपीयू प्रकरण में सवाल उठाए कि आखिरकार पुलिस का अंतरिम विडियो कैसे लीक हुआ जबकि जब उनके द्वारा सीपीयू के आलाधिकारियों एवं पुलिस के आलाधिकारियों से इस विडियो की मांग की गई थी तो उन्हे कानून का हवाला देते हुए यह कहा गया कि जांच पूरी हो जाने एवं निर्णय आ जाने के बाद आप इस विडियो को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकते है। 
श्री आनंद ने कहा कि यदि पुलिस को यह विडियो लीक ही करना था तो उसमें 22 दिन का समय क्यों लगा। क्या इस विडियो को एडिट करने के लिए समय चाहिए था। विडियो में यह साफ दिख रहा है कि मेरी नैनो कार सड़क के किनारे खड़ी हुई है और सीपीयू कर्मचारी मुझ पर जबरन चालान का प्रेशर बना रहे है और चाबी छीनने की बात कर रहे है। साथ ही जब मै दोबारा उनके पास आता हूं तो मुझे कार से खींचने व चाबी छीनने का प्रयास करते है। 
श्री आनंद ने कहा कि जैसा कि मै पहले दिन से कह रहा हूं कि मेरी गाड़ी साइड में रुकी हुई थी, और मै किसी का चालान छुड़वाने जा रहा था उससी दौरान सीपीयू कर्मचारियों शैलेंद्र सिंह नेगी एवं कुलदीप सैनी ने बदतमीजी की। मेरे द्वारा जो सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर वायरल किया गया और पुलिस का जो विडियो लीक हुआ या उनके द्वारा जानबूझ कर किया गया उसमें ज्यादा फर्क नहीं है। उसमें भी सीपीयू कर्मचारी गलत साबित हो रहे थे और इसमें भी वे ही गलत साबित हो चुके है। मुझसे उसमें भी मारपीट की जा रही थी और पुलिस के विडियो में भी मै ही स्वयं को छुड़वा रहा हूं और चाबी न देने की बात कर रहा हूं। मै ही उनसे चालान करने की बात कर रहा हूं और वे मुझ पर चाबी देने का दबाव बना रहे है। दूसरी बात यह कि वह स्थान एक मौहल्ला है तो क्या इस प्रकार डरा धमका कर पीछा किया जाना, चालान का दबाव बनाना, मारपीट करना, चाबी छीनना आदि की इजाजत कानून देता है।
वार्ता में पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष राजीव सच्चर जी, सिख फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप सिंह टोनी जी, सुधीर कपूर जी, प्रेम सिंह यादव जी, मुरारी यादव जी, मनीष थापा जी आदि मौजूद थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News