Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 11 June 2019

आखिर ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को किस रास्ते पर ले जा रही हैं?

अब कार्यवाही क्यों नहीं करते अमित शाह?
(एस.पी.मित्तल)
10 जून की रात को भी पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना क्षेत्र में बम धमाके हुए। इन धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई। बंगाल में रोजाना हिंसा हो रही है। टीएमसी की सरकार चलाने वाली ममता बनर्जी का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि गुंडातत्व सरकार पर हावी हो गए हैं और अब ममता सरकार लाचार है। मामला भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या तक सीमित नहीं है बल्कि आम बंगाली नागरिक भी मौत के घाट उतारा जा रहा है। 11 जून को कोलकाता में समाज सुधारक विद्यासागर कॉलेज के बाहर लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेनर पोस्टर फाड़ दिए गए। इस घटना से भी कोलकाता में तनाव के हालात है। बंगाल के नागरिकों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को 18 सीटे इसलिए दिलवाई ताकि बंगाल के आम नागरिक की सुरक्षा हो सके। चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी और अमितशाह ने वायदा किया था कि बंगाल को सरकारी आतंक से मुक्ति दिलवाएंगे। मोदी और शाह का भी यह कहना रहा कि हिंसा और अपराध की घटनाएं सरकार के संरक्षण में हो रही है। अब मोदी ने दोबारा प्रधानमंत्री और अमितशाह ने केन्द्रीय गृह मंत्री पद की शपथ ले ली है, लेकिन अभी तक भी बंगाल के लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की रिपोर्ट मिलने के बाद दस जून को केन्द्र ने जो एडवाइजरी जारी की उसे मुख्यमंत्री बनर्जी ने खारिज कर दिया है। ममता पहले ही कह चुकी है कि वह नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं मानती है। एक तरफ बंगाल में लगातार हिंसा हो रही है तो दूसरी ओर ममता बनर्जी केन्द्र सरकार के कोई दिशा निर्देश नहीं मान रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि केन्द्र सरकार मूक दर्शक क्यों बनी हुई है? जब बंगाल का आम नागरिक दु:खी और परेशान है तब केन्द्र को दखल देना ही चाहिए। अब समय आ गया है जब बंगाल में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। यदि केन्द्र सरकार विलम्ब करती है तो बंगाल के हालात और बिगड़ेंगे।


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News