आईजी गढ़वाल अजय रौतेला सहित एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी भी हरकी पौड़ी है मौजूद
देर रात शुरू हुए स्नान में सुबह 8 बजे तक 15 लाख 50 हज़ार श्रद्धालुओ ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 06 सूपर जोन,15 जोन तथा 43 सैक्टरों में विभाजित
हरिद्वार | आज गंगा दशहरा का स्नान पर्व है आज ही के दिन माँ गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए उमङ रही है भारी भीङ। बङी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हर की पौङी में स्नान कर रहें हैं। माना जाता है कि माँ गंगा आज के दिन ही घरती पर अवतरित होकर राजा भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था।इसीलिए आज हरकी पौङी पर ब्रह्मकुंङ में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है । गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है । वही आईजी गढ़वाल अजय रौतेला सहित एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी भी गंगा स्नान करने वालो की भीड़ पर लगातार नज़र बनाये हुए है |
गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीङ लगी हुई है। तक़रीबन आधी रात के बाद से ही यहाँ पर स्नान करने के लिए लोगो की भीङ जुटनी लगी थी। बड़ी संख्या में लोगो ने हरकी पौङी पर ब्रह्मकुंङ में माँ गंगा में अपने आस्था की डुबकी लगा पुण्य लाभ प्राप्त क्र रहे है ।श्रद्धालु मानते है कि गंगा में लगाई उनकी एक ङुबकी उनका बेङा पार कर सकती है और दिला सकती है उनको मोक्ष । इसी कामना के साथ लोग पहुंच रहे है हरिद्वार और लगा रहे हैं गंगा में ङुबकियां |
गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीङ लगी हुई है। तक़रीबन आधी रात के बाद से ही यहाँ पर स्नान करने के लिए लोगो की भीङ जुटनी लगी थी। बड़ी संख्या में लोगो ने हरकी पौङी पर ब्रह्मकुंङ में माँ गंगा में अपने आस्था की डुबकी लगा पुण्य लाभ प्राप्त क्र रहे है ।श्रद्धालु मानते है कि गंगा में लगाई उनकी एक ङुबकी उनका बेङा पार कर सकती है और दिला सकती है उनको मोक्ष । इसी कामना के साथ लोग पहुंच रहे है हरिद्वार और लगा रहे हैं गंगा में ङुबकियां |
ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज त्रिपाठी कहते है कि माँ गंगा जब धरती पर अवतरित हुई तब 10 तरह के ग्रह योग मौजूद थे,और आज भी वही योग व् 60 सालो बाद पुनः बने है | इसीलिए गंगा दशहरा को दस तरह के पापों को दूर करने वाला भी माना जाता है।ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा पर माँ गंगा में पवित्र डुबकी लगाने से दस तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है ।गंगा स्नान के दौरान एक मंत्र के उच्चारण करने से विशेष लाभ होता है । इस अवसर पर मौसमी फलों आदि का दान करना चाहिए ।
गंगा दशहरा पर भारी भीङ को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किये् हुए हैं।श्रद्धालुओं की भीङ को देखते हुए मेला क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है ।सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार को नियुक्त किया गया है, जो सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था समय से कराने एवं कानून/शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने व पर्व को निर्विघ्न सकुशल सम्पन्न करायेंगे। पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 06 सूपर जोन,15 जोन तथा 43 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा प्रत्येक सैक्टर के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/वरिष्ठ उ0नि0/उ0नि0 स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
0 comments:
Post a Comment