Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 11 June 2019

गंगा दशहरा पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओ की भारी भींड ,सुबह स्नान करने वालो का आकड़ा हुआ 16 लाख के पार



  आईजी गढ़वाल अजय रौतेला सहित एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी भी हरकी पौड़ी है मौजूद 
देर रात शुरू हुए स्नान में सुबह 8 बजे तक 15 लाख 50 हज़ार श्रद्धालुओ ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी 
सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 06 सूपर जोन,15 जोन तथा 43 सैक्टरों में विभाजित 
( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )


हरिद्वार | आज गंगा दशहरा का स्नान पर्व है आज ही के दिन माँ गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए उमङ रही है भारी भीङ। बङी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हर की पौङी में स्नान कर रहें हैं। माना जाता है कि माँ गंगा आज के दिन  ही घरती पर अवतरित होकर राजा भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था।इसीलिए आज  हरकी पौङी पर ब्रह्मकुंङ में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है । गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है । वही आईजी गढ़वाल अजय रौतेला सहित एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी भी गंगा स्नान करने वालो की भीड़ पर लगातार नज़र बनाये हुए है |
गंगा दशहरा के मौके पर  हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीङ लगी हुई है। तक़रीबन आधी रात के बाद से ही यहाँ पर स्नान करने के लिए लोगो की भीङ जुटनी लगी थी। बड़ी संख्या में लोगो ने हरकी पौङी पर ब्रह्मकुंङ में माँ गंगा में अपने आस्था की डुबकी लगा पुण्य लाभ प्राप्त क्र रहे है ।श्रद्धालु मानते है  कि गंगा में लगाई उनकी एक ङुबकी उनका बेङा पार कर सकती है और दिला सकती है उनको मोक्ष । इसी कामना के साथ लोग पहुंच रहे है हरिद्वार और लगा रहे हैं गंगा में ङुबकियां | 

ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज त्रिपाठी कहते है कि माँ  गंगा जब धरती पर अवतरित हुई तब 10 तरह के ग्रह योग मौजूद थे,और आज भी वही योग व् 60 सालो बाद पुनः बने है | इसीलिए गंगा दशहरा को दस तरह के पापों को दूर करने वाला भी माना जाता है।ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा पर माँ गंगा में पवित्र डुबकी लगाने से दस तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है ।गंगा स्नान के दौरान एक मंत्र के उच्चारण करने से विशेष लाभ होता है । इस अवसर पर मौसमी फलों आदि  का दान करना चाहिए 

  गंगा दशहरा पर भारी भीङ को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किये् हुए हैं।श्रद्धालुओं की भीङ को देखते हुए मेला क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है ।सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार को नियुक्त किया गया है, जो सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था समय से कराने एवं कानून/शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने व पर्व को निर्विघ्न सकुशल सम्पन्न करायेंगे। पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 06 सूपर जोन,15 जोन तथा 43 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा प्रत्येक सैक्टर के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/वरिष्ठ उ0नि0/उ0नि0 स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News