breaking news
उत्तराखण्ड में हुई 09 नये फायर यूनिट की हुई स्थापना
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून | उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य के विभिन्न जनपदों में फायर यूनिट बनाये जाने हेतु अधिसूचित किया गया है। जिसमें जनपद देहरादून- 02 (डोईवाला व त्यूणी), पौड़ी गढ़वाल- 02 (श्रीनगर व थलीसैण), टिहरी- 01 (घनसाली), चमोली- 01 (बद्रीनाथ), पिथौरागढ़- 01 (डीडीहाट), ऊधमसिंहनगर-01 (बाजपुर) तथा हरिद्वार-01 (भगवानपुर) हेतु 01-01 अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, 01-01 लीडिंग फायरमैन, 02-02 फायर सर्विस चालक व 06-06 फायरमैन के पद स्वीकृत किये गये है।
शीघ्र ही चमोली के गैरसैण व उत्तरकाशी के पुरोला में भी 01-01 फायर यूनिट स्थापित होनी है।
उत्तराखण्ड में हुई 09 नये फायर यूनिट की हुई स्थापना
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून | उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य के विभिन्न जनपदों में फायर यूनिट बनाये जाने हेतु अधिसूचित किया गया है। जिसमें जनपद देहरादून- 02 (डोईवाला व त्यूणी), पौड़ी गढ़वाल- 02 (श्रीनगर व थलीसैण), टिहरी- 01 (घनसाली), चमोली- 01 (बद्रीनाथ), पिथौरागढ़- 01 (डीडीहाट), ऊधमसिंहनगर-01 (बाजपुर) तथा हरिद्वार-01 (भगवानपुर) हेतु 01-01 अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, 01-01 लीडिंग फायरमैन, 02-02 फायर सर्विस चालक व 06-06 फायरमैन के पद स्वीकृत किये गये है।
शीघ्र ही चमोली के गैरसैण व उत्तरकाशी के पुरोला में भी 01-01 फायर यूनिट स्थापित होनी है।
0 comments:
Post a Comment