Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 30 June 2019

आखिर क्यों बीइंग भगीरथ टीम कनखल के कूड़ा स्थल को पंच पल्लव वाटिका में तब्दील करने पर है आमादा ?जाने


सदस्य लगातार कल्पवृक्ष वाटिका को भव्य व सुन्दर बनाने के लिए सफाई अभियान में जुटे हुए हैं।
(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हरिद्वार।बीइंग भगीरथ टीम के स्वयं सेवियों ने लगातार चैथे रविवार को भी कनखल स्थित कल्पवृक्ष वाटिका व पास ही अघोषित कूड़ा स्थल पर सफाई अभियान चलाया। टीम के सदस्य लगातार कल्पवृक्ष वाटिका को भव्य व सुन्दर बनाने के लिए सफाई अभियान में जुटे हुए हैं। कल्पवृक्ष वाटिका के कायाकल्प के लिए वन विभाग व केआरएल की मदद भी ली जा रही है।

 संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान निकले कल्पवृक्षों का बड़ा महत्व है। अति दुर्लभ माने जाने वाले कल्पवृक्ष कनखल में मौजूद हैं। इन वृक्षों का संरक्षण व संवर्द्धन जरूरी है। क्योंकि कल्पवृ़क्ष वाटिका में पिछले कई वर्षो से व्याप्त गंदगी, पाॅलीथीन, गोबर व घरों की गंदगी को फेंका जा रहा है। वृक्षों की देखभाल चैथे सप्ताह भी टीम के सदस्यों द्वारा की गयी है। वाटिका को सुन्दर मनमोहक बनाने के लिए निस्वार्थ भाव से घंटों श्रमदान किया जा रहा है। जिससे कनखल व आसपास के लोगों में भी जागरूकता आयी है। कल्पवृक्ष वाटिका भ्रमण के लिए क्षेत्र के लोगों के लिए सुन्दर व भव्य बनायी जा रही है। 

शिखर पालीवाल ने बताया कि कनखल में देश विदेश से श्रद्धालु भक्त भी आते हैं। ऐसे में कल्पवृक्ष वाटिका, गंगा वाटिका व नक्षत्र वाटिका के सुन्दर व मनमोहक दर्शन भी धर्मनगरी के पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। वन विभाग एवं केआरएल के अधिकारियों का सहयोग भी इन वाटिकाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए लिया जा रहा है। 

केआरएल प्रबंधक सुखबीर चैधरी ने कहा कि बीइंग भगीरथ की युवा टीम अवश्य ही धर्मनगरी की वाटिकाओं को सुन्दर स्वच्छ बनाने की यह मुहिम अवश्य ही पर्यटन के क्षेत्र में बढावा देने वाली है। उन्होंने कहा कि बीइंग भगीरथ टीम की मांग पर ही जेसीबी मशीन से वाटिका के पास अघोषित कूड़ा स्थल से कई टन कूड़ा उठवाया गया है व जेसीबी की मदद से गोबर व मलबा डालने के लिए पिट बनायी गयी है। रजनीश शर्मा ने कहा कि वन विभाग की मदद से ट्री गार्ड और पौधे लेकर अघोषित कूड़ा स्थल को साफ कर पंचपल्लव वाटिका बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें आम, पीपल, बरगद, पिलखन आदि वृक्षों के पौधे लगाए गए हैं। 

जिससे दोबारा वहां कूड़ा ना एकत्र हो। कनखल के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से भी अपील की जा रही है कि वह भी इन सुन्दर वाटिकाओं के संरक्षण के लिए पहल करें। विवेक कौशिक, संदीप खन्ना, सीमा चैहान, अमित जांगिड़, विपिन सैनी, तन्मय शर्मा, रोहित शर्मा, मोहित विश्नोई, हन्नी सैनी, विपुल गोयल, नीरज गुप्ता, देवेश, वृधा चंदवानी, परीक्षित, अनिकेत, सुशांत, आदित्य भाटिया, शिवा कश्यप, माणिक बाली, नीरज भूटानी, शिवम घोष, मधु भाटिया, ईशिता भाटिया आदि बीइंग भगीरथ टीम के स्वयं सेवियों ने सफाई अभियान में सहयोग किया।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News