Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 30 June 2019

भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान दीवाना। आखिर क्यों है यह पाक का स्वार्थ ?जाने

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच में दिखा भाई चारा।
(एस.पी.मित्तल)
इंग्लैंड | विश्व कप प्रतियोगिता में भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है । लेकिन इस मैच को लेकर पाकिस्तान पर बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जिस पाकिस्तान को भारत फूटी आंख भी नहीं सुहाता है, वही पाकिस्तान अब भारत की जीत के लिए दुआ कर रहा है।

इसे कहते हैं पाकिस्तान का स्वार्थ। क्रिकेट के जानकारों के अनुसार यदि भारत की जीत होती है तो इंग्लैंड प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। लेकिन यदि इंग्लैंड जीतता है तो पाकिस्तान के खिलाडिय़ों को इंग्लैंड से इस्लामाबाद के लिए रवाना होना पड़ेगा। पाकिस्तान के लोग और खिलाड़ी भारत की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं। स्टेडियम में बैठे कई पाकिस्तानी तो भारत का तिरंगा भी लहरा रहे हैं, हर पाकिस्तानी चाहता है कि इस मैच में भारत की जीत हो जाए। मैच शुरू होने पर जब भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग कर रहे थे, तब यदि किसी खिलाड़ी ने शानदार फील्डिंग की तो भारत से ज्यादा पाकिस्तान के दर्शकों को खुशी हुई।

इसी प्रकार जब इंग्लैंड का बल्लेबाज सकंट में पड़ा तो पाकिस्तान के दर्शक नाचने लगे। यह नाच ऐसा ही था जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला घोड़ी के आगे डांस करता रहता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी मैच पर टकटकी लगाए बैठे हैं। जहां तक हार जीत का सवाल है तो हर भारतीय चाहेगा कि भारत की जीत हो। लेकिन हम सबने देखा है कि जब हमें अफगानिस्तान के साथ खेलने का मौका लगा तो पूरी क्रिकेट टीम धराशायी हो गई। बड़ी मुश्किल से 21 रनों से मैच को अफगानिस्तान से जीता जा सका। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि अफगानिस्तान इतना शानदार प्रदर्शन करेगी। जो भारतीय टीम विश्वकप जीतने का दावा कर रही है वह टीम सबसे फिसड्डी अफगानिस्तान की टीम से मात्र 21 रनों जीती है। क्रिकेट प्रेमियों ने देखा कि 29 जून को जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ तो मैदान पर भाईचारा देखने को मिला। अफगानिस्तान की टीम के कप्तान ने जब बोलिंग की तो एक ही ओवर में 18 रन दे दिए और यही ओवर पाकिस्तान की जीत का कारण बना। अफगानिस्तान की टीम ने जिस अंदाज में भारत के विरुद्ध प्रदर्शन किया था। उसी अंदाज में यदि 29 जून को किया जाता तो पाकिस्तान की जीत नहीं हो पाती।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News