Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 6 June 2019

सचिन पायलट के मुद्दे पर हर बार पीछे हटते हैं अशोक गहलोत।

डरते हैं तो बोलते क्यों हैं? अभी तक नहीं ली लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी।
(एस.पी.मित्तल)
सवाल उठता है कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर दिए गए प्रतिकूल बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर बार पीछे क्यों हटते हैं? पीछे हटने पर बयान से मुकरने का सिलसिला विधानसभा चुनाव के पहले से चला आ रहा है। ताजा मामला पुत्र वैभव गहलोत की जोधपुर में हुई हार से जुड़ा हुआ है। गहलोत ने 3 जून को एबीपी न्यूज को एक विशेष इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के आधार पर ही मैंने तीन जून को ब्लॉग संख्या 5592 लिखा। ब्लॉग के सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद बीबीसी ने भी अपनी वेबसाइट पर खबर चलाई। बवेला मचा तो गहलोत पीछे हट गए। अपने कहे शब्दों पर सफाई दी। दिल्ली में राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीस सुरेजावाला से भी सफाई दिलवाई। गहलोत अब चाहे कुछ भी सफाई दें या दिलवावें, लेकिन मीडिया में वो ही चला है जो गहलोत ने कहा था। गहलोत चाहें तो एबीपी वाला इंटरव्यू सौ बार देख लें। गहलोत ने साफ कहा कि जब सचिन पायलट ने मेरे पुत्र वैभव की जमानत राहुल गांधी के सामने दी थी तो फिर जोधपुर से हार कैसे हो गई? इस पर जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पायलट की ओर इशारा करते हुए गहलोत का कहना रहा कि जब विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय लेते हैं तो फिर लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। गहलोत का यह भी कहना रहा कि मैं तीन बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना तब जाकर मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। गहलोत बताएं यह बात किस संदर्भ में किस के लिए कही थी। कांग्रसे की वर्किंग कमेटी में नेता पुत्रों पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर भी गहलोत ने राय प्रकट की। इंटरव्यू में कही गई बातों से ही अब गहलोत पलट रहे हैं तो यह उनकी राजनीति है। मीडिया वाले उनके कथनों का गलत अर्थ निकालते हैं तो फिर वे ऐसे शब्द बोलते ही क्यों हैं? विधानसभा चुनाव के दौरान भी गहलोत को कई बार अपने बयानों पर सफाई देनी पड़ी। गहलोत उन्हीं बयानों में उलझते हैं जो सचिन पायलट के सदंर्भ में होते हैं। गहलोत को जब पता है कि पायलट भी राहुल गांधी तक एप्रोच रखते हैं तो पायलट से पंगा क्यों लेते हैं? समर्थकों को लगता है कि मुख्यमंत्री की जिस कुर्सी पर सचिन पायलट को होना चाहिए उस पर अशोक गहलोत बैठे हैं। गहलोत ने एबीपी न्यूज को जो इंटरव्यू दिया है उससे उठा विवाद फिलहाल शांत नहीं होगा। यह बात अलग है कि लोकसभा चुनाव हार की जिम्मेदारी अभी तक दोनों नेताओं ने नहीं ली है। गहलोत और पायलट सार्वजनिक मंचों से भले ही एक होने का दावा करें, लेकिन आंतरिक विवाद जगजाहिर है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी सच्चाई को समझना होगा।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News