(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रप्रयाग | एसडीएम चटवाल के त्यागपत्र बाद हरिद्वार के पूर्ब sdm मनीष सिंह ने बाबा केदारनाथ की सेवा करने की इच्छा जताई है | शासन ने उनकी इस इच्छा को पूरा करते हुए उनकी तैनाती भी sdm केदारनाथ के रूप में कर दी है ,वही sdm मनीष सिंह ने ज्वाइन भी कर लिया है |
केदारनाथ जाते समय हुई बातचीत में कहा कि बाबा केदारनाथ की सेवा का अवसर बहुत कम लोगो को मिलता है | जब बाबा केदारनाथ ने सेवा का मौका दिया है तो उनकी इच्छा की पूर्ति मनुष्य का कर्तव्य होना चाहिए |
विदित हो कि एसडीएम चटवाल को बीती 17 मई को केदारनाथ में तैनाती दी गई थी। इससे पूर्व वह नैनीताल जिले में तैनात थे। लगभग दस दिन केदारनाथ में सेवाएं देने के बाद उन्होंने अचानक अपर मुख्य सचिव काíमक को अपना त्यागपत्र भेज दिया। तीन लाइन के इस पत्र में चटवाल ने कहा है कि वह केदारनाथ में ड्यूटी करने में असमर्थ हैं, इसलिए नौकरी से त्यागपत्र दे रहे हैं।
केदारनाथ में ड्यूटी करने से अधिकारी कन्नी काटते रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से यहां की भौगोलिक परिस्थिति और मौसम को देखते हुए रोटेशन में ड्यूटी लगाई जाती है। साथ ही 15 दिन की तैनाती के बाद कर्मचारी व अधिकारियों को बदल दिया जाता है। इसके अलावा 50 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारियों की भी केदारनाथ में ड्यूटी नहीं लगाई जाती। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर भी कार्मिक को ड्यूटी से अलग रखा जाता है।
2013 बैच के पीसीएस अधिकारी मनीष सिंह एक मृदुल भाषी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है।अपनी इसी व्यवहार के कारण मनीष सिंह अपने पोस्टिंग के दौरान जनता में लोकप्रिय भी रहे है ।वही हरिद्वार में उनकी और लोकप्रिय (गब्बर) जिलाधिकारी दीपक रावत के साथ अच्छी टूनिंग के कारण sdm हरिद्वार के साथ -साथ सिटी मजिट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालते रहे है |केदारनाथ पोस्टिंग से पहले पौड़ी में तैनात थे |
रुद्रप्रयाग | एसडीएम चटवाल के त्यागपत्र बाद हरिद्वार के पूर्ब sdm मनीष सिंह ने बाबा केदारनाथ की सेवा करने की इच्छा जताई है | शासन ने उनकी इस इच्छा को पूरा करते हुए उनकी तैनाती भी sdm केदारनाथ के रूप में कर दी है ,वही sdm मनीष सिंह ने ज्वाइन भी कर लिया है |
केदारनाथ जाते समय हुई बातचीत में कहा कि बाबा केदारनाथ की सेवा का अवसर बहुत कम लोगो को मिलता है | जब बाबा केदारनाथ ने सेवा का मौका दिया है तो उनकी इच्छा की पूर्ति मनुष्य का कर्तव्य होना चाहिए |
विदित हो कि एसडीएम चटवाल को बीती 17 मई को केदारनाथ में तैनाती दी गई थी। इससे पूर्व वह नैनीताल जिले में तैनात थे। लगभग दस दिन केदारनाथ में सेवाएं देने के बाद उन्होंने अचानक अपर मुख्य सचिव काíमक को अपना त्यागपत्र भेज दिया। तीन लाइन के इस पत्र में चटवाल ने कहा है कि वह केदारनाथ में ड्यूटी करने में असमर्थ हैं, इसलिए नौकरी से त्यागपत्र दे रहे हैं।
केदारनाथ में ड्यूटी करने से अधिकारी कन्नी काटते रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से यहां की भौगोलिक परिस्थिति और मौसम को देखते हुए रोटेशन में ड्यूटी लगाई जाती है। साथ ही 15 दिन की तैनाती के बाद कर्मचारी व अधिकारियों को बदल दिया जाता है। इसके अलावा 50 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारियों की भी केदारनाथ में ड्यूटी नहीं लगाई जाती। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर भी कार्मिक को ड्यूटी से अलग रखा जाता है।
2013 बैच के पीसीएस अधिकारी मनीष सिंह एक मृदुल भाषी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है।अपनी इसी व्यवहार के कारण मनीष सिंह अपने पोस्टिंग के दौरान जनता में लोकप्रिय भी रहे है ।वही हरिद्वार में उनकी और लोकप्रिय (गब्बर) जिलाधिकारी दीपक रावत के साथ अच्छी टूनिंग के कारण sdm हरिद्वार के साथ -साथ सिटी मजिट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालते रहे है |केदारनाथ पोस्टिंग से पहले पौड़ी में तैनात थे |
0 comments:
Post a Comment