Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 5 June 2019

sdm केदारनाथ के रूप में मनीष सिंह की हुई नई तैनाती !सिर्फ 15 ही रहेगी पोस्टिंग ,आखिर क्यों ?जाने

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रप्रयाग | एसडीएम चटवाल के त्यागपत्र बाद हरिद्वार के पूर्ब sdm मनीष सिंह ने बाबा केदारनाथ की सेवा करने की इच्छा जताई है | शासन ने उनकी इस इच्छा को पूरा करते हुए उनकी तैनाती भी sdm केदारनाथ के रूप में कर दी है ,वही  sdm मनीष सिंह ने ज्वाइन भी कर लिया है | 
केदारनाथ जाते समय हुई बातचीत में कहा कि बाबा केदारनाथ की सेवा का अवसर बहुत कम लोगो को मिलता है | जब बाबा केदारनाथ ने सेवा का मौका दिया है तो उनकी इच्छा की पूर्ति मनुष्य का कर्तव्य होना चाहिए | 

विदित हो कि एसडीएम चटवाल को बीती 17 मई को केदारनाथ में तैनाती दी गई थी। इससे पूर्व वह नैनीताल जिले में तैनात थे। लगभग दस दिन केदारनाथ में सेवाएं देने के बाद उन्होंने अचानक अपर मुख्य सचिव काíमक को अपना त्यागपत्र भेज दिया। तीन लाइन के इस पत्र में चटवाल ने कहा है कि वह केदारनाथ में ड्यूटी करने में असमर्थ हैं, इसलिए नौकरी से त्यागपत्र दे रहे हैं। 

केदारनाथ में ड्यूटी करने से अधिकारी कन्नी काटते रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से यहां की भौगोलिक परिस्थिति और मौसम को देखते हुए रोटेशन में ड्यूटी लगाई जाती है। साथ ही 15 दिन की तैनाती के बाद कर्मचारी व अधिकारियों को बदल दिया जाता है। इसके अलावा 50 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारियों की भी केदारनाथ में ड्यूटी नहीं लगाई जाती। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर भी कार्मिक को ड्यूटी से अलग रखा जाता है।

2013 बैच के पीसीएस अधिकारी मनीष सिंह एक मृदुल भाषी व्यक्तित्व के धनी  व्यक्ति है।अपनी इसी व्यवहार के कारण मनीष सिंह अपने पोस्टिंग के दौरान जनता में लोकप्रिय भी रहे है ।वही हरिद्वार में उनकी और लोकप्रिय (गब्बर) जिलाधिकारी दीपक रावत के साथ अच्छी टूनिंग के कारण sdm हरिद्वार के साथ -साथ सिटी मजिट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालते रहे है |केदारनाथ पोस्टिंग से पहले पौड़ी में तैनात थे | 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News