विजामि परिवार द्वारा बड़ी संख्या में सुयोग्य धर्मोपदेशक तैयार किए जाएँगे-राम महेश मिश्र
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित श्रीचेतन ज्योति आश्रम में महर्षि वेदव्यास उपदेशक महाविद्यालय, (आनन्दधाम नयी दिल्ली) के साक्षात्कार सम्पन्न हुए। साक्षात्कार में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के अभ्यर्थियों ने भागीदारी की।
यह जानकारी देते हुए विश्व जागृति मिशन नयी दिल्ली के निदेशक राम महेश मिश्र ने बताया कि उनके नेतृत्व में बुधवार को हरिद्वार पहुँचने वाले साक्षात्कार मण्डल में आचार्य डॉक्टर सप्तर्षि मिश्र, आचार्य राकेश द्विवेदी, आचार्य सतीश चन्द्र द्विवेदी एवं श्री मनोज शास्त्री सम्मिलित थे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में हरिद्वार सहित प्रदेश के चार जिलों के युवा अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
महर्षि वेदव्यास उपदेशक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सप्तर्षि मिश्र ने बताया कि राष्ट्र को सुयोग्य और सदाचारी धर्मोपदेशक प्रदान करने के उच्च लक्ष्य को लेकर राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली में उपदेशक महाविद्यालय की स्थापना विश्व जागृति मिशन द्वारा हाल ही में की गयी है। मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज के निर्देशन में आरम्भ हुए इस महाविद्यालय में श्रीमद भागवत, श्रीमदभगवतगीता, श्री रामायण आदि में दक्ष कुशलतम धर्मोपदेशक प्रशिक्षित किए जाएँगे। साथ ही उन्हें यज्ञ, कर्मकाण्ड एवं संस्कार आदि में प्रवीण बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो वर्ष के नि:शुल्क प्रशिक्षण काल में प्रशिक्षुओं को रुपए ५,००० का मानदेय भी प्रतिमाह दिया जाएगा। तीसरे वर्ष में इंटरनशिप होगी तब उन्हें रूपये १० हज़ार रुपए मासिक का जेब ख़र्च प्रदान किया जाएगा। तत्पश्चात सभी उपदेशकों को विश्व जागृति मिशन के माध्यम से समुचित मासिक मानदेय के साथ राष्ट्रसेवा में समर्पित किया जाएगा।
महर्षि वेदव्यास उपदेशक महाविद्यालय के प्रबंधक मनोज शास्त्री ने बताया कि नयी दिल्ली एवं कानपुर में साक्षात्कार आयोजित करने के बाद धर्मनगरी हरिद्वार में इण्टरव्यू रखने का उद्देश्य यह था कि धर्मोपदेशक प्रशिक्षण में देवभूमि की समुचित सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि चेतन ज्योति आश्रम के प्रमुख श्रीमहंत ऋषिश्वरानन्द महाराज ने साक्षात्कार कक्ष में पहुँचकर इण्टरव्यू कमेटी को बधाई दी और मिशन परिवार को साधुवाद देते हुए उपदेशक-अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं।
0 comments:
Post a Comment