Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 7 June 2019

आखिर क्यों हुई बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी के खिलाफ निलंबन की संस्तुति ?जाने

-वीआईपी पर्ची काटने पर जिलाधिकारी ने जताया आक्रोश 
-सुलभ इंटरनेशनल को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के दिये निर्देश 
-केदारधाम में तीर्थयात्रियों के साथ अभद्रता पर जांच के दिये ओदश 
-दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही ,
News 1 Hindustan की खबर का असर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल पहुंचे केदारनाथ 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रप्रयाग। केदार यात्रा मार्गों में मिल रही शिकायतों और मंदिर में तीर्थयात्रियों के साथ की गई अभद्रता के बाद जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों के साथ अभद्रता के मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को कहा है। 
आपको बता दे कि न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ने केदारनाथ धाम में मंदिर के भीतर से घसीटकर श्रद्धालुओं को खींचा बाहर ,-मित्र पुलिस के कारनामे से यात्रियों में आक्रोश !नामक शीर्षक से खबर दो दिन पूर्ब ही सबसे पहले आप सभी पहुंचाया था | जिसका एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री ने संज्ञान लुटव हुए जिलाधिकारी को जाँच सौपा था | जिसके बाद  जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ पहुंचे | 
दरअसल, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फैली अव्यवस्थाओं से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं। मीडिया में बार-बार खबर प्रकाशित होने और तीर्थयात्रियों के शिकायत करने से देश-विदेश में केदार यात्रा गलत संदेश जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री के आदेश पर डीएम मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ पहुंचे और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गंदगी फैले होने से तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। सुलभ इंटरनेशल का सफाई का जिम्मा सौंपा गया है और कार्यदायी संस्था की ओर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति भी नहीं की गई है, जिस कारण मार्ग के कीचड़ में तब्दील होने से यात्री चोटिल हो रहे हैं। गंदगी भरे पैदल मार्ग पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और सुलभ इंटरनेशल के इंचार्ज को अव्यवस्थाओं का कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिये। उहोंने कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार न आने पर सुलभ इंटरनेशनल के आंगणन के अनुसार निर्धारित मानदेय से 25 प्रतिशत की धनराशि में कटौती की संस्तुति के लिए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने केदारनाथ मंदिर परिसर में वीआईपी एवं वीवीआईपी दर्शन के लिए पूर्व में चली आ रही व्यवस्था को समाप्त करते हुए हेली सर्विसों को वीआईपी पर्ची काटने की जिम्मेदारी दी गई थी, मगर जिलाधिकारी ने केदारनाथ निरीक्षण के दौरान देखा कि बीकेटीसी कर्मचारी अनूप पुष्पवान आदेशों की अवहेलना करते हुए यात्रियों की वीआईपी पर्ची काट रहे हैं। उन्होंने बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह को कर्मचारी के निलम्बन की संस्तुति को कहा है। वहीं दूसरी ओर बृहस्पतिवार को केदारधाम में तीर्थयात्रियों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में जिलाधिकारी ने यात्रा मजिस्ट्रेट एवं सीओ को जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर के भीतर और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लिये जांय और लोगों से भी जानकारी ली जाय। मामले में सत्यता पाये जाने पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में कुछ लोगों ने यात्रियों को भड़काने का काम किया है, इनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। ऐसे लोगों की वजह से यात्रा में अव्यवस्थाएं फैल रही हैं। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News