श्रीकेदारनाथ घाटी में तापमान 7°c ठण्ड से ठिठुरता देख स्थानीय साधू-बाबाओं को रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा बांटे गए जैकेट
(ब्यूरो , न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुढ़प्रयाग (केदारनाथ )| केदारनाथ घाटी में बढ़ती ठण्ड लोगो का जीना मुहाल करने को काफी है | लेकिन कड़कती ठण्ड में जब उससे बचने के लिए कम्बल या जैकेट मिल जाये तो क्या कहना ?
जी हाँ ,केदारघाटी में कुछ ऐसा ही हुआ जब ठण्ड से ठिठुरते हुए साधुओं को देख रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक सराहनीय पहल की | पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह ने अनुसार केदारघाटी में इन दिनों बारिश होने के साथ ठण्ड एकाएक बढ़ जाती है | कुछ ऐसा ही वाक्या सोमवार को भी हुआ |
उन्होंने बताया की ड्यूटी के दौरान ज़ब देखा कि बारिश होने लगी व ठण्ड बहुत बढ़ गयी है, और ऐसी स्थिति मे मंदिर परिसर मे बैठे साधुओं का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है तो टीम केदारनाथ द्वारा कुछ जैकेट मंगाए गए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह,इंस्पेक्टर केदारनाथ होशियार सिंह पंखोली, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत व पुलिस टीम केदारनाथ द्वारा मंदिर परिसर में बैठे, हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग जोगियों व बाबाओं मे 70 जैकेट्स वितरित किये गए ! यह सब होता देख मंदिर समिति के अधिकारीगण व यात्रीगण गदगद हो उठे, इन्होने इस कृत्य की भूरी भूरी प्रशंसा की |
आपको बता दे कि पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह की पोस्टिंग पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी हरिद्वार में है ,और केदारघाटी की नियमित प्रक्रिया के तहत इस वक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी केदारनाथ के रूप में 15 दिनों के लिए हो रखी है |
(ब्यूरो , न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुढ़प्रयाग (केदारनाथ )| केदारनाथ घाटी में बढ़ती ठण्ड लोगो का जीना मुहाल करने को काफी है | लेकिन कड़कती ठण्ड में जब उससे बचने के लिए कम्बल या जैकेट मिल जाये तो क्या कहना ?
जी हाँ ,केदारघाटी में कुछ ऐसा ही हुआ जब ठण्ड से ठिठुरते हुए साधुओं को देख रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक सराहनीय पहल की | पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह ने अनुसार केदारघाटी में इन दिनों बारिश होने के साथ ठण्ड एकाएक बढ़ जाती है | कुछ ऐसा ही वाक्या सोमवार को भी हुआ |
उन्होंने बताया की ड्यूटी के दौरान ज़ब देखा कि बारिश होने लगी व ठण्ड बहुत बढ़ गयी है, और ऐसी स्थिति मे मंदिर परिसर मे बैठे साधुओं का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है तो टीम केदारनाथ द्वारा कुछ जैकेट मंगाए गए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह,इंस्पेक्टर केदारनाथ होशियार सिंह पंखोली, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत व पुलिस टीम केदारनाथ द्वारा मंदिर परिसर में बैठे, हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग जोगियों व बाबाओं मे 70 जैकेट्स वितरित किये गए ! यह सब होता देख मंदिर समिति के अधिकारीगण व यात्रीगण गदगद हो उठे, इन्होने इस कृत्य की भूरी भूरी प्रशंसा की |
आपको बता दे कि पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह की पोस्टिंग पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी हरिद्वार में है ,और केदारघाटी की नियमित प्रक्रिया के तहत इस वक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी केदारनाथ के रूप में 15 दिनों के लिए हो रखी है |
0 comments:
Post a Comment