Breaking News=
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून | उत्तराखंड पलायन आयोग की रिपोर्ट हुई पैश,
पलायन आयोग ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने पेश के पलायन आयोग की रिपोर्ट ,
अल्मोड़ा जिले में 70 हजार लोगों ने किया पलायन,
सल्ट-भिकियासैंण-चौखुटिया और स्याल्दे ब्लॉक में हुआ सबसे पलायन,
सूबे की 646 पंचायतों में 16207 लोग स्थाई रूप से छूट चुके हैं अपना गांव ,
पलायन आयोग की रिपोर्ट में 73 फ़ीसदी परिवारों की मासिक आय 5000 से कम,
मूल भूत सुभिधाओं के अभाव में हो रहा पलायन,
उत्तराखण्ड से पलायन करने वालों में 42.2 फीसदी युवा जिनकी उम्र 26 से 35 साल,
0 comments:
Post a Comment