Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 28 July 2019

श्रावण कांवड़ मेले में अभीतक 03 करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों का हुआ आगमन ,आखिर एसएसपी ने क्यों संभाली यातायात व्यवस्था ? जाने

कांवड़ मेले में अपने परिजनों से बिछड़े हुए व्यक्तियों को मिलाने हेतु खोया पाया सैल का हुआ गठन
कुल 112 कांवडियें को उनके परिजनों से सकुशल मिलाया गया
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। श्रावण कांवड़ मेले में भारत के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुगण मां गंगा में स्नान करने आ रहे हैं तथा स्नान कर पवित्र गंगा जल भरकर अपने गन्तव्यों की ओर जा रहे हैं। कांवड़ मेला प्रारम्भ होने से  28.07.19 की सांय 18ः00 बजे तक लगभग 03 करोड़ 28 लाख 42 हजार 07 सौ (03,28,42,700) कांवड़ियों द्वारा हरिद्वार में आगमन किया गया है।
कांवड़ मेले में अपने परिजनों से बिछड़े हुए व्यक्तियों को मिलाने हेतु खोया पाया सैल का गठन किया गया है। खोये हुए व्यक्तियों के बारे मे लगातार प्रसारण करते हुए खोया पाया सैल द्वारा कांवड़ मेला प्रारम्भ होने से आज दिनांक 27.07.19 तक 114 कांवडिये जो की कांवड मेले के दौरान अपने परिजनों से बिछुड़ गये थे जिनमें से 112 कांवडिये को उनके परिजनों से सकुशल मिलवाया गया है। मेला प्रारम्भ होने से अब तक खोया पाया सैल द्वारा कुल 112 कांवडियें को उनके परिजनों से सकुशल मिलाया गया।
कांवड़ मेले में स्नान करते समय पैर फिसल जाने या अन्य किसी प्रकार से कांवड़ियों के डूबने से बचाने हेतु विभिन्न घाटों पर जल पुलिस, गोताखोर तथा तैराक दल को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा  28.07.2019 सतनाम पुत्र फकीर चंद उम्र 17 वर्ष निवासी पांडु माजरा करनाल को कंगडा घाट जोधपुर भवन के सामने से, रितिक पाण्डे पुत्र रामकृपाल निवासी रामपुर गांव क्यूंरार उम्र 16 वर्ष , रामू पुत्र अनिल निवासी निवासी रामपुर गांव क्यूंरार, आशीष पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डे निवासी रामपुर गांव क्यूंरार, अंकित सिंह पुत्र शिवपास सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी कानपुर, आदि कांवडियों को डूबने से बचाया गया।
वही एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय पी खंडूरी द्वारा कांवड मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कांवड मेला क्षेत्र के, चण्डी चौक , अलकनन्दा तिराहा, शंकराचार्य चौक, ऋषिकुल तिराहा, प्रेम नगर चौक, सिंहद्वार होते हुए कांवड मेला के हाईवे क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए स्वयं यातायात व्यवस्था को सम्भालते हुए कांवडियों को उनके गन्तव्यों के लिये रवाना किया गया
तथा अधीनस्त अधिकारी/कर्म0गणों को भी निर्देशित किया गया कि वाहनों को हाइवे पर रुकने न दें । कांवडियों को निरन्तर उनके गन्तव्यों के और रवाना करें, जिससे की जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।  
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News