Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 27 July 2019

उमर अब्दुल्ला को अब हो रही है राजनीतिक घबराहट।आखिर क्यों? जाने

तो बुरहान वानी और जाकीर मूसा के इलाकों से भी जीत पाएगी भाजपा। 
उमर अब्दुल्ला को अब हो रही है राजनीतिक घबराहट।
(एस.पी.मित्तल)
 जम्मू कश्मीर । जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने चिंता जताई है कि यदि यही हालात रहे तो विधानसभा चुनाव में बुरहान वानी और जाकीर मूसा के गृह जिलों से भी भाजपा की जीत हो जाएगी। वानी और मूसा खूंखार आतंकी रहे, लेकिन सुरक्षा बलों के ऑल आउट ऑपरेशन में मारे गए। 
दोनों की मौत पर कश्मीर घाटी में कई दिनों तक तनाव रहा। घाटी में इन आतंकियों का खास प्रभाव है। उमर अब्दुल्ला का ताजा बयान इसी संदर्भ में देखा जा रहा है। चूंकि लोकसभा के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी तगड़ा झटका लगा है और भाजपा की मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में भी जीत हुई है, इसलिए उमर अब्दुल्ला में  राजनीतिक घबराहट है।
 उमर नहीं चाहते हैं कि भाजपा को जो सफलता लोकसभा चुनाव में मिली, वैसी सफलता विधानसभा में भी मिले। कश्मीर में इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। यही वजह है कि उमर अब्दुल्ला अब बुरहान वानी और जाकीर मूसा जैसे आतंकियों को आगे रख कर अपनी नेशनल कॉन्फ्रेंस को मजबूत करने में लगे हुए हैं। 
वैसे तो उमर का यह बयान घाटी के मुसलमानों को उकसाने वाला है, लेकिन इससे उमर की घबराहट का भी पता चलता है। वही उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्रवाल कहते है कि अब उमर भी मानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है और हो सकता है कि विधानसभा में भाजपा को अकेले दम पर बहुमत मिल जाए। अब जम्मू कश्मीर पर अब्दुल्ला और महबूबा के खानदानों का ही कब्जा रहा है। कांग्रेस ने भी इन्हीं दलों के साथ मिल कर सरकार बनाई। 
महबूबा मुफ्ती और उनके पिता सीएम रहे तो उमर अब्दुल्ला से लेकर दादा शेख अब्दुल्ला तक सीएम रहे। यदि विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलता है तो आजादी के बाद यह पहला अवसर होगा, जब कोई हिन्दू विधायक मुख्यमंत्री बनेगा। यूं तो आजादी के बाद से ही कश्मीर अशांत रहा है, लेकिन तीस वर्ष पहले जब हिन्दुओं को घाटी से भगा दिया गया, तब हालात ज्यादा बिगड़े हैं। लेकिन अब हालातों में सुधार भी हो रहा है। अब घाटी में आतंकियों और अलगाववादियों की गतिविधियों पर अंकुश लगा है। आतंकवाद से परेशान लोग अब केन्द्र सरकार की ओर देख रहे हैं। उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती कश्मीरियों को कितना भी डराएं, लेकिन कश्मीरी भी अब अमन चैन चाहता है। राज्य सरकारों के भ्रष्टाचार की वजह से कश्मीरी कंगाल हो गया है। युवओं के सामने भूखों मरने की स्थिति है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News