गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण पर भूलकर भी ना करें ये 5 काम
हिंदू धर्म के अनुसार हर ग्रहण का मानव जीवन पर अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है. ग्रहण के दौरान गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए कुछ खास नियमों का पालन करने के लिए कहा जाता है. ताकि उसका होने वाला बच्चा स्वस्थ पैदा हो. इस साल गुरु पूर्णिमा पर 149 साल बाद 16 और 17 जुलाई को चंद्रग्रहण लगने वाला है. जो कि भारत में भी दिखाई देगा.
ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज त्रिपाठी से कि हिंदू धर्म के अनुसार वो कौन से नियम हैं जिनका पालन ग्रहण के दौरान हर गर्भवती महिला को करना चाहिए.
बाहर न जाएं-
हिंदू धर्म के अनुसार गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. माना जाता है कि यदि कोई गर्भवती महिला ग्रहण देख लेती है तो उसका सीधा असर उसके होने वाले बच्चे की शारीरिक और मानसिक सेहत पर पड़ता है. ग्रहण की वजह से होने वाले शिशु के शरीर पर लाल निशान या कोई दाग नजर आ सकता है.
नुकीली चीजें-
ग्रहण के दौरान गर्भवती स्त्रियों को नुकीली चीजों जैसे चाकू, कैंची, सूई आदि का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि ऐसा करने से होने वाले शिशु के अंगों को हानि पहुंच सकती है.
ग्रहण के दौरान ना खाएं ऐसा खाना -
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को पहले से बना कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए. कहा जाता है कि इस समय पड़ने वाली हानिकारक किरणें भोजन को दूषित कर देती हैं. सेहत कारणों की वजह से अगर कुछ खाना भी हो तो उसमें पहले कुछ तुलसी के पत्ते डाल दें. ऐसा करने से ग्रहण के बाद भी खाना शुद्ध रहता है.
ग्रहण के बाद नहाएं-मान्यता है कि ग्रहण खत्म होने के बाद गर्भवती महिला को नहाना जरूर चाहिए. ऐसा न करने पर पैदा होने के बाद उसके शिशु को त्वचा संबधी रोग हो सकते हैं.
नारियल रखें पास-
ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को अपने पास एक नारियल रखकर सोने की सलाह दी जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से ग्रहण की काली छाया मां और उसके होने वाले बच्चे तक नहीं पहुंचती है.
पूजा पाठ-
चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती स्त्रियों को पूजा पाठ करने की भी सलाह दी जाती है. माना जाता है कि ग्रहण के समय पूजा करने से बच्चे पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. गर्भवती महिला ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्रमसे नम:’ या ‘ॐ सों सोमाय नम:’ जैसे मंत्रों का जाप करें तो यह अच्छे परिणाम देते हैं.
0 comments:
Post a Comment