हरिद्वार।फ़िल्म आर्टिकल 15 को दिखाने के पक्ष में खड़ी हुई भीम आर्मी।
भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) ने समस्त उत्तराखंड में फ़िल्म दिखाए जाने को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
हरिद्वार में भी फ़िल्म को दिखाए जाने की अविलम्ब अनुमति और बाधा डालने वालो के खिलाफ करवाई कि की मांग।
करवाई ना होने पर आंदोलन की भी दी चेतावनी।
भारी सांख्य में भीम आर्मी कार्यकर्ता डीएम से मिलने पहुचे थे रोशनाबाद स्थित कार्यालय पर।
कुछ दिन पूर्व हरिद्वार में ब्राह्मण महासभा ने कराया था फ़िल्म को बंद पोस्टर बैनर भी थे उतरवाए।
फ़िल्म को लेकर हरिद्वार में भीम आर्मी और ब्राह्मण सभा के बीच बन सकती है टकराव की स्थिति।
0 comments:
Post a Comment