आईजी कुम्भ मेला 2021 ने कहा कि चुनौतीपूर्ण है ,बहुत आसान नहीं है पर इसे योजनाबद्ध तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा
आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने कुंभ में सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम करने की बात कही
(ज्ञान प्रकाश पांडेय )
हरिद्वार | कुंभ मेला 2021 को लेकर मेलाधिकारी और आईजी की उत्तराखंड सरकार ने नियुक्ति कर दी है | कुंभ मेले को लेकर जितने भी कार्य किए जाने हैं, उन कार्यों में गति बढ़ेगी | आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने कुंभ में सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम करने की बात कही है और कहा कि इसको लेकर हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाएगा| जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके ।
आईजी कुंभ मेला का पदभार संभालते ही संजय गुंज्याल ने कहा कि कुम्भ मेला 2021 चुनौतीपूर्ण है ,बहुत आसान नहीं है पर इसे योजनाबद्ध तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा | उन्होंने कहा की सरकार ने मेरे प्रति विश्वास जाते है तो इस चुनौती और सरकार के विश्वास पर वह खरा उतरने की कोशिस करेंगे |
उन्होंने कहा कि कुंभ मेले को देखते हुए जितनी भी आधुनिक तकनीक(I-ccc) है उन सभी को इस मेले में उपयोग किया जायेगा | पुलिस की सभी इन्सिलरी जैसी फायर, होमगार्ड, पीआरडी व् पैरामिलिट्री फोर्स सभी का कुंभ मेले में बेहतर प्रयोग किया जायेगा |
वही संजय गुंज्याल ने हरिद्वार के जाम से निपटने के लिए एक इंटीग्रेटेड क्राउड कण्ट्रोल सेंटर बनाने की बात भी कही | उन्होंने बताया कि इस सेंटर को बनाने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री की सहमति भी मिल गयी है जल्द ही इस इस पर काम शुरू हो जायेगा।
पदभार ग्रहण करने के बाद संजय गुंज्याल ने 2021 महाकुम्भ मेले को दिव्य,भव्य और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने का दावा किया | आईजी ने कुंभ मेले में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने भीड़ और जाम से निपटने के लिए हरिद्वार में एक इंटीग्रेटेड क्राउड कण्ट्रोल सेंटर बनाने की भी बात कही |
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में हुए अतिक्रमण को कुम्भ मेला से पहले लोगो की सहमति से हटा दिया जायेगा |
0 comments:
Post a Comment