हरिद्वार। वन महोत्सव के सुअवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं ने राजा गार्डन, हरिद्वार स्थित प्रज्ञा कुञ्ज मार्ग और छोटी नहर के किनारे पर पौधारोपण किया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल पण्डित ने अर्जुन का पौधा लगाकर की, उज्ज्वल पण्डित ने कहा कि युवा मोर्चा पर्यावरण को लेकर बहुत सजग है और इस सत्र में अनेक स्थानों पर न केवल पौधारोपण किया जाएगा अपितु उनके संरक्षण का भी ध्यान रखा जाएगा, अधिक से अधिक युवाओं को युवा मोर्चा के साथ जुड़कर ऐसे रचनात्मक कार्यों में भाग लेना चाहिए ।
युवा मोर्चा के प्रदेश सह-संयोजक (सोशल मीडिया) चौधरी शिव सिंह ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से हम सब परिचित हैं और ये सम्पूर्ण विश्व की समस्या है । इस बार जुलाई आ गयी लेकिन बरसात नहीं आई। अब विश्व को कोई बचा सकता है तो वो केवल वृक्ष हैं क्योंकि वैज्ञानिक अध्ययन से पता चला है कि पिछले सौ वर्षों में विश्व का तापमान 1 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ा है और यदि इसी प्रकार से मानव पर्यावरण को प्रदूषित करता रहा तो आगामी 50 वर्षों में 2डिग्री और बढ़ सकता है। यदि ऐसा हुआ तो विश्व में कोई भी भूमि कृषि योग्य नहीं रहेगी इसलिए आज विश्व को एक ट्रिलियन वृक्षों की आवश्यकता है अर्थात प्रति व्यक्ति 150 वृक्ष लगाने होंगे अतः युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश सेमवाल एवं विनीत यादव, आशीष गौड़, उमेश जोशी, आदित्य झा, सार्थक अग्रवाल, प्रिंस पाण्डे, अजय नेगी, चंदू रावत, सत्यम उपाध्याय सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment