(सोनू राजपूत)
हरिद्वार। आराध्या प्रोडक्शन द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड किडस फैशन शो का आयोजन सिडकुल स्थित पेंटागन माॅल में किया गया।
नन्हें मुन्ने बच्चों ने रैंप पर चलकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूलों सहित नन्हें मुन्ने बच्चों ने डांस माॅडलिंग में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथी बीएन राय ने कहा कि छोटी उम्र से ही बच्चांे में प्रतिभा के गुण दिखाई देने लग जाते हैं। बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने के प्रयास सभी को मिलजुल कर करने चाहिए। आराध्या प्रोडक्शन लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन कर नन्हें मुन्ने बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। यह प्रशंसनीय है। शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। रैंप पर जलवा बिखेरने वाले छोटे छोटे बच्चों का उन्होंने खुले दिल से स्वागत किया। फाऊण्डर राहुल ठाकुर व ज्योति वैष्णव ने बताया कि आराध्या प्रोडक्शन के माध्यम से बच्चों में कला को विकसित करने का काम किया जा रहा है। छोटे छोटे बच्चे अभिनय के क्षेत्र में बेहतर परिणाम दे रहे हैं। माॅडलिंग फैशन शो में बच्चों ने अपना मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने बताया कि सैलेब्रिटी अनमोल चैधरी, आशु वर्मा, शिवानी मित्तल और सनलिशा ने प्रस्तुति दे रहे बच्चों की प्रस्तुतियों के जजमेंट को दिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कासवी को मिस जूनियर, उत्कृष्ट नेगी फस्र्ट रनर अप, सृष्टि व दक्ष सेकेंड रनर अप, दर्शवर्धन, धानवी सहगल शो के मुख्य स्पोंसर रहे। प्रतियोगिता में दस बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। बीएन राय ने शो के दौरान बेहतर प्रस्तुति देते हुए अपनी खूबसूरती को बिखेरा। रैंप के दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने माॅडलिंग में मनमोहक पोशाक पहनकर तरह तरह की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। सैलेब्रिटी अनमोल चैधरी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को पुरूस्कृत करते हुए कहा कि माॅडलिंग आज युवाओं का कैरियर बनाने में सशक्त माध्यम है। छोटी उम्र से ही बच्चों में प्रतिभा को उजागर करने के प्रयास करने चाहिए। अभिभावकों को भी बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के प्रयास मिलजुल कर करने चाहिए। मंच का संचालन मंजू सिंह ने किया।
0 comments:
Post a Comment