(ब्यूरो, न्यूज़1 हिंदुस्तान)
देहरादून। मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से 10 जुलाई को जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11, 12, 13 व 14 जुलाई को उत्तराखण्ड में कहीं कहीं विशेषकर नैनीताल, चम्पावत, यूएस नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौडी, देहरादून तथा हरिद्वार जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत सभी जिलाधिकारीयो सहित आईआरएस के समस्त अधिकारियों को सर्तकता का उच्च स्तर बनाये रखने, किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने, नदी नालों के जल स्तर पर निगरानी रखनेे, मोटर मार्ग बाधित होने पर तत्काल खुलवाने के निर्देश दिये है।
0 comments:
Post a Comment