Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 11 July 2019

आम आदमी पार्टी ने आखिर किस को कहा उत्तराखंड पर है कलंक? पढ़ें पूरी खबर

विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन उत्तराखंड पर कलंक’ः नवीन पिरशाली
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने भाजपा विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन के विवादित वायरल विडियो पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उन्हें उत्तराखंड के नाम पर कलंक बताया है। श्री पिरशाली ने कहा कि हमेशा अपनी ओछी हरकतों से चर्चाओं में बने रहने की बीमारी से ग्रसित खानपुर से भारतीय जनता पार्टी के बिगड़ैल व दबंग विधायक कुंवर प्रणव चैंम्पियन का एक विवादित वीडियों फिर से सामने आया है जिसमें वह हथियारों को लहराते हुए देवभूमिध्मातृभूमि उत्तराखंड को भद्दी-गंदी गालियाँ देते नजर आ रहे हैं, जो सभी उत्तराखंडियों के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों का भी घोर अपमान है। ऐसे विधायक को अपने क्षेत्र की जनता की मान मर्यादा का भी ख्याल नहीं रहता है। विकास की बातें तो कोसों दूर हर दिन उनके नये ड्रामें व दबंगई के किस्से आम हो गये हैं।

हाल ही में इनके द्वारा एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार से मारपीट का मामला भी सामने आया था, उससे पहले भी कभी रुड़की कॉलेज के कार्यक्रम में तमंचे पे डिस्को हो या अन्य ड्रामे ये विधायक अपनी टुच्ची हरकतों से  चर्चाओं में रहने की कोशिश करता है और इनकी पार्टी भाजपा ने अभी तक इनके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की इससे भाजपा के चाल-चरित्र पर शक होता है कि भाजपा स्वंय ऐसे लोगो को शह देती है। भाजपा के ये बेलगाम हो चुके नेताओं और उनके रिश्तेतेदारों द्वारा आये दिन अपने घमंड के प्रदर्शन के समाचार आतेे रहते हैैं, चाहे किसी नेता का बेटा कीचड़ से अधिकारी को नहला रहा हो या किसी का बेटा अधिकारी को गेंद समझकर बल्ले से पिटाई कर रहा हो, लेकिन भाजपा अपने इन बिगड़ैल नेताओं और इनके रिश्तेदारों के आगे घुटने टेके खड़ी है। 
उन्होंने कहा कि जिस उत्तराखंड को उत्तराखण्डियों ने अपनी शहादतों के साथ सब कुछ दांव पर लगाकर हासिल किया हो, उस उत्तराखंड में कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी में सत्ता का स्वाद ले रहे कुंवर प्रणव चैम्पियन ने उत्तराखंड का नमक खाकर नमक हारामी का काम किया है जिसे उत्तराखंड की जनता माफ नही कर सकती। भाजपा को चाहिये को ऐसे विधायक की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित करें और उत्तराखंड के लिए अपशब्द कहने पर चैंपियन सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। ऐसे लोग निकट भविष्य में हमारे प्रदेश में चुनाव न लड़ सकें ये सुनिश्चित हो। जो लोग जिस  थाली में खाते है उसी में छेद कर देते है ऐसे लोगों की उत्तराखंड में बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। भाजपा ने अपने विधायक के खिलाफ कार्रवाई में बहुत देर कर दी है इसलिए भाजपा को चाहिए कि वो दिल्ती के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अंदाज में त्वरित कार्रवाई करे और उत्तराखंड की जनता से अपने विधायक के कृत्यों पर माफी मांगे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News