(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
देहरादून । उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश दिल्ली समेत पांच राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों ने सावन कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मंगलवार को समीक्षा बैठक की। इसमें तय किया गया कि इस बार हर कांवड़ यात्री को अपने साथ कोई न कोई परिचय पत्र रखना जरूरी होगा। साथ ही सात फीट से ऊंचा कांवड़ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
आपको बता दें 19 जुलाई के बाद कावड़ यात्रा शुरू हो जाएगी जो महाशिवरात्रि पर्व तक निरंतर चलती रहेगी।
्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई पांच राज्यों की15वीं अंतरराज्यीय बैठक में सभी कांवड मार्गों पर संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर पर्याप्त पुलिस तैनात करने का फैसला भी लिया गया।
यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड के अलावा हिमाचल, और हरियाणा के डीजीपी भी बैठक में शामिल हुए।
डीजीपी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि पिछले कुछ सालों में कांवड़ियों के हुड़दंग के साथ ही उनके साथ हुए कई हादसों में उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया था। इसी वजह से इस बार पहचानपत्र रखना अनिवार्य किया गया है। रेल-बसों की छत पर सवारी भी नहीं करने दी जाएगी।
जुगाड़ वाले वाहन प्रतिबंधित
कांवड़ के दौरान जुगाड़ वाले वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे और उन्हें सीज कर दिया जाएगा। अशोक कुमार ने बताया कि इस बार करीब तीन करोड़ कांवड़ियों के आने की उम्मीद है। ऐसे में यातायात और सुरक्षा के लिए सभी राज्यों को आपसी समन्वय बनाना होगा।
थाने में देना होगा ब्योरा
बैठक में तय किया गया कि जो भी कांवड़िए जिस जगह से आ रहे हैं उनको अपने थाने में अपनी सारी डिटेल दर्ज करवानी होगी। जिसमें नाम, पता, मोबाइल और गाड़ी नंबर शामिल होगा। ताकि इन पर पूरे रूट में आपसी समन्वय से नजर रखी जा सके।
0 comments:
Post a Comment