Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 2 July 2019

उत्तराखंड समेत 5 राज्यों की पुलिस ने बनाई रणनीति,कांवड़ियों को पहचानपत्र रखना होगा अनिवार्य,

(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)

देहरादून । उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश दिल्ली समेत पांच राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों ने सावन कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मंगलवार को समीक्षा बैठक की। इसमें तय किया गया कि इस बार हर कांवड़ यात्री को अपने साथ कोई न कोई परिचय पत्र रखना जरूरी होगा। साथ ही सात फीट से ऊंचा कांवड़ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

आपको बता दें 19 जुलाई के बाद कावड़ यात्रा शुरू हो जाएगी जो महाशिवरात्रि पर्व तक निरंतर चलती रहेगी।

्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई पांच राज्यों की15वीं अंतरराज्यीय बैठक में सभी कांवड मार्गों पर संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर पर्याप्त पुलिस तैनात करने का फैसला भी लिया गया।

 यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड के अलावा हिमाचल, और हरियाणा के डीजीपी भी बैठक में शामिल हुए।

डीजीपी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि पिछले कुछ सालों में कांवड़ियों के हुड़दंग के साथ ही उनके साथ हुए कई हादसों में उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया था। इसी वजह से इस बार पहचानपत्र रखना अनिवार्य किया गया है। रेल-बसों की छत पर सवारी भी नहीं करने दी जाएगी।

जुगाड़ वाले वाहन प्रतिबंधित

कांवड़ के दौरान जुगाड़ वाले वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे और उन्हें सीज कर दिया जाएगा। अशोक कुमार ने बताया कि इस बार करीब तीन करोड़ कांवड़ियों के आने की उम्मीद है। ऐसे में यातायात और सुरक्षा के लिए सभी राज्यों को आपसी समन्वय बनाना होगा।

थाने में देना होगा ब्योरा

बैठक में तय किया गया कि जो भी कांवड़िए जिस जगह से आ रहे हैं उनको अपने थाने में अपनी सारी डिटेल दर्ज करवानी होगी। जिसमें नाम, पता, मोबाइल और गाड़ी नंबर शामिल होगा। ताकि इन पर पूरे रूट में आपसी समन्वय से नजर रखी जा सके।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News