बीइंग भगीरथ टीम ने दरिद्र भंजन मंदिर परिसर में की वॉल पेंटिंग
कल्प वृक्ष वाटिका में गंदगी की जगह नजर आ रही हरियाली
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। कल्पवृक्ष वाटिका को हरा भरा बनाने के अभियान में जुटी बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन टीम ने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करते हुए रविवार को अभियान का समापन किया। संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया लगातार पांच सप्ताह के अभियान के बाद कूड़े से पटी वाटिका का कायाकल्प कर दिया गया। अभियान में टीम के सदस्यों को वन विभाग व केआरएल का भी सहयोग मिला।
कल्पवृक्ष वाटिका में भारी तादाद में पेड़ों के आसपास कूड़ा करकट फेंका जा रहा था। जिससे हरियाली का दम घुट रहा था। वाटिका के सौन्दर्यकरण में टीम के सदस्यों ने भरसक प्रयास करते हुए वाटिका को पुनः हरा भरा करते हुए समाज को भी स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बीइंग भगीरथ टीम के सिपाही स्वच्छता के साथ पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए भी लगातार काम कर रहे हैं।
शिखर पालीवाल ने बताया कि केआरएल व वन विभाग के सहयोग से दरिद्र भंजन मंदिर के पास पेंटिंग के माध्यम से शंकर भगवान की प्रतिमा बनाया जाएगा। श्रावण माह में कांवड़ मेले के चलते अन्य स्थानों पर भी भगवान शंकर की प्रतिमा को बनाने की मुहिम जोरो शोरो से चलायी जाएगी। दरिद्र भंजन मंदिर की दीवारों से मुहिम की शुरूआत कर दी गयी है।
कल्पवृक्ष वाटिका की भव्यता व सुन्दरता को देखते हुए क्षेत्र के लोग भी बीइंग भगीरथ टीम की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। विवेक कौशिक ने कहा कि कांवड़ मेले के चलते गंगा घाटों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान को लेकर जनजागरूकता चलायी जाएगी। स्थानीय व्यापारियों को भी मुहिम से जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सावन के माह में मांस मदिरा की दुकानें भी शासन प्रशासन को पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए प्रभारी कार्रवाई करनी चाहिए। बीइंग भगीरथ के सदस्यों ने रविवार को चण्डी घाट, कनखल के अलावा रूड़की में भी सदस्यों द्वारा गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया।
निरंतर यह अभियान जोरो शोरो के साथ कांवड़ मेले के दौरान भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा, जितेंद्र चैहान, सागर पुरोहित, मन्नु, गोकुल, सूरज, रूद्राक्ष, रोहित शर्मा, मोहित विश्नोई, अमन आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment