Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 15 July 2019

विशद सागर महाराज के सानिध्य में चातुर्मास कलश स्थापना कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

मनुष्य अपने कर्मो के बंधन से दुखी रहता है
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार।श्री दिगम्बर जैन मंदिर हरिद्वार के तत्वाधान में वेदा वेदा ग्रीन में आचार्य विशद सागर महाराज के सानिध्य में चातुर्मास कलश स्थापना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जैन समाज के महिलाओं व बच्चों ने स्वागत गीत व सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर आचार्य विशद सागर महाराज, मुनि विशाल सागर, आर्थिका भक्ति भारती वात्सल्य और भारती माता ससंघ का जैन समाज के पदाधिकारियों व विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं ने स्वागत कर आशर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर आचार्य विशद सागर महाराज श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि साधु-संतों एवं साध्वियों का चातुर्मास का मिलना बड़ा ही भाग्यपूर्ण होता है, जिसमें साधु-संत एक जगह रह कर भक्ति की लहर प्रवाहित करते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी शक्ति के अनुसार त्याग, तप, तपस्या व स्वाध्याय किया जाना चाहिए। मनुष्य अपने कर्मो के बंधन से दुखी रहता है, यदि वह अपने कर्मो को मुक्त कर दे तो वह सुखी हो सकता है। उन्होंने कहा कि श्रावक के जीवन में संयम नियंत्रित रूप से मर्यादित रहना चाहिए।
उन्होंने इस मर्यादा को विस्तार से समझाते हुए कहा कि मर्यादा को तीन प्रकार से अपने जीवन में ग्रहण कर सकते हैं। पहला खानपान, जिसमें सब्जिया, खाद्य सामग्री एवं आटा-दाल आदि को सीमित मात्रा में प्रयोग करे। इसके लिये एक निश्चित मात्रा में 10-15 प्रकार की सब्जिया व खाद्य सामग्री को प्रयोग किये जाने का संकल्प किया जाना चाहिए। व्यवहारिक रूप में नहाने के लिए एक बाल्टी से अधिक जल का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। इसी प्रकार पूरे दिन में पहनने के वस्त्रों का प्रयोग, आने-जाने की दूरी की सीमा को भी निश्चित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान साधु सेवा समिति के अध्यक्ष बालेश चंद जैन, मंत्री विजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष गिरीश कुमार जैन, संदीप जैन, सतीश जैन, नितेश जैन, अशोक जैन, रवि जैन, राकेश जैन,  सहित सेंकडो लोग मौजूद रहे
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News