(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार । कोर कॉलेज रूड़की में एआईसीटीई एवं यूटीयू द्ववारा प्रायोजित छह दिवसीय (एडवांस इंडस्ट्रियल आटोमेषन टेक्नोलॉजी) फेक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफलता पूर्वक समापन हुआ । इस प्रोग्राम में प्रो0 नरेन्द्र एस चौधरी, कुलपति, उत्तराखण्ड तकनीकी विष्वविद्यालय देहरादून, श्रीमती वंदना मोहन, डायरेक्टर अणु विद्युत रूड़की, प्रो0 ए रमेष, आई आई टी रूड़की, प्रो0 पार्थ प्रतिम राय, आई आई टी रूड़की, प्रो0 रोषन कुमार, यूपीईएस देहरादून, वरूण पुंजानी, मनीष गर्ग, यूनिवर्सल रोबोटस नोयडा, अनिल राज राणा, प्रोलिफिक नोएडा, अशोक ढींगरा, सेट्पा रूड़की, एवं अरविंद कुमार, कोर ने अपने व्याख्यान दिये । समापन समारोह में मुख्य अतिथि एम.एस.श्चौहान, डायरेक्टर, एराइस कन्सट्रक्षन इक्यूपमेंट, रूड़की ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये । इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर जनरल प्रो0 एसपी गुप्ता ने प्रतिभागियो को भविष्य की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर डा0 डी वी गुप्ता, श्री बी डी पटेल, डा0 राजेष कुमार, अंकित सिंघल, विषाल चौहान, आदि उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment