Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 25 July 2019

कैसे निकलेगा परिवहन निगम को घाटे से ! आखिर आखिर क्या कहा मंत्री ने अधिकारियों से ?जाने

(ब्यूरो, न्यूज 1 हिंदुस्तान)
देहरादून । प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमान्त क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबन्धन, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा, सभाकक्ष में परिवहन विभाग के सम्बन्ध में बैठक की। 
बैठक में मंत्री ने परिवहन निगम को घाटे से निकालने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने तालमेल के साथ काम करने और फिजूल खर्च पर रोक लगाने के निर्देश दिये। परिवहन निगम एवं परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक में हरिद्वार महाकुम्भ मेला-2021 के बजट से 150 बसों के संचालन हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। काशीपुर बस स्टैंड के शिफ्टिंग प्रकरण पर महाप्रबन्धक परिवहन निगम मौके पर दौरा करेंगे। 
परिवहन निगम के खटारा बसों को हटाया जायेगा एवं 300 नई बसों को सड़कों पर लाया जायेगा। पर्वतीय क्षेत्र में मांग के अनुरूप अन्य रूट पर बस की सुविधा दी जायेगी। बैठक में कहा गया कि इलेक्ट्रिक बसों का अच्छा अनुभव मिला है, इसलिए 100 इलेक्ट्रिक बसों की अतिरिक्त मांग की गई है, जिसके लिए 40 प्रतिशत धन केन्द्र सरकार वाहन करेगी। 
विभाग के कम्प्यूटरीकरण पर बल दिया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री के पहल पर अयोग्य कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जायेगी। इसके लिए मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया जायेगा। 
बैठक में सचिव परिवहन शैलेश बगोली, प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम रणवीर सिंह चैहान मौजूद थे। 

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News