Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 24 July 2019

सलमान खान का शादी को लेकर पहली बार सामने आया दर्द, आखिर क्या बोले सलमान? जानने के लिए पढ़ें

शादी को लेकर पहली बार सामने आया  दर्द, बोले- मुझे इस बात का बहुत दुख

(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
मुंबई ।सलमान खान कब शादी करेंगे इस सवाल का जवाब तो किसी के पास नहीं है, फिर भी फैंस को उम्मीद है कि एक दिन भाईजान को उनकी दुल्हनिया जरूर मिल जाएंगी। सलमान की शादी को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। दबंग एक्टर अब 50 का आंकड़ा पार कर 53 साल के के हो गए हैं। हाल में शादी को लेकर सलमान ने ऐसा खुलासा जिसे सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया।

इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने मुस्कराते हुए कहा, ‘नहीं, अभी तक तो ऐसा कभी नहीं हुआ। ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि मैं कैंडल लाइट डिनर नहीं करता। कैंडल लाइट में मैं ये नहीं देख पाता कि मैं खा क्या रहा हूं। लेकिन मुझे इस बात का बहुत दुख होता है कि अभी तक किसी ने मुझे शादी के लिए प्रपोज नहीं किया।’ सलमान खान ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि उन्हें अभी तक किसी ने भी शादी के लिए नहीं पूछा है
इसी इंटरव्यू में सलमान ने कहा, 'इस उम्र में फिल्मों में एक्शन करना उनके लिए काफी मुश्किल है । कई बार बढ़ती उम्र परेशान भी करती है । वैसे तो हमेशा से एक्शन करता आ रहा हूं इसलिए मेरी बॉडी को इसकी आदत है लेकिन एक वक्त के बाद ये परेशान कर देती है।'
हर एक्शन सीन की कम से कम 5-6 बार रिहर्सल करनी पड़ती है । इसमें बहुत गिरना-पड़ना होता है । हर एक सीन में इतनी एनर्जी चाहिए होती है कि सीन करते-करते थक जाते हैं...जब तक कोई चोट न लग जाए हम करते रहते हैं ।' सलमान ने ये भी कहा कि उन्हें बढ़ती उम्र से डर लगता है । 
सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ, संगीत बिजलानी और यूलिया वंतूर के साथ उनके अफेयर के किस्से मीडिया में छाए रहे। लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच पाई। हाल में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में सलमान खान से जब पूछा गया कि भारत फिल्म में कैटरीना कैफ उन्हें शादी के लिए प्रपोज करती हैं, क्या असल जिंदगी में भी उनके साथ ऐसा हुआ है?
सलमान कहते हैं, 'बढ़ती उम्र किसी को भी डरा सकती है । आपको पहले से ज्यादा हार्ड वर्क करना होता है । आपको हमेशा अपना बेस्ट देना होता है । आप पहले की तरह अनुशासनहीन नहीं रह सकते ।' सलमान खान ने ये भी बताया कि इन दिनों वो रात में सिर्फ दो से तीन घंटे ही सो पाते हैं । रात भर वो पेंटिंग करते या फिर टीवी देखते रहते हैं । 

उन्होंने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा नहीं सो पाता । मुश्किल से रात में 2-3 घंटे की ही नींद ले पाता हूं । मैं लिखता हूं, पेंट करता हूं और टीवी देखता हूं । मैं तो कई बार टीवी तब भी देखता रहता हूं जब उसमें सिर्फ ऐड चलते हैं ।' 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News