(सोनू राजपूत)
हरिद्वार। रोटरी क्लब हरिद्वार के 2019 के नए सत्र की शुरुआत डॉक्टर डे और अन्नपूर्णा दिवस मना कर की गई। जिसमें ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के निदेशक डॉ सुनील जोशी, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके एंडले, एंव नीला माधव साहू को सम्मानित किया गया। वहीं रोटरी हरिद्वार के सदस्यों द्वारा अन्नपूर्णा दिवस के अवसर पर गरीब बच्चों को डोमिनोस रानीपुर मोड़ पर ले जाकर भोजन कराया गया तथा उनको आवश्यक वस्तुएं भी वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम रोटेरियन पंकज पांडे के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर रोटरी हरिद्वार के अध्यक्ष रोटेरियन अंकुर मित्तल ने बताया की रोटरी इंटरनेशनल एक सामाजिक संस्था है। गत 113 वर्षों से निरंतर मानवीय एवं सामाजिक सेवा में अपनी समस्त इकाइयों के द्वारा सेवारत है। रोटरी इंटरनेशनल की एक इकाई रोटरी हरिद्वार गत 57 वर्षों से हरिद्वार शहर में समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करता चला आ रहा है। और बताया की रोटरी क्लब हरिद्वार ने अन्नपूर्णा दिवस मनाते हुए गरीब बच्चों को पिज्जा खिलाया। इस अवसर पर रोटरी क्लब हरिद्वार के असिस्टेंट गवर्नर विवेक मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राजीवा राय, प्रफुल्ल त्यागी, नीरज गुप्ता, भूषण ननकानी, अजय अरोड़ा, मुकेश हंसा, वालेश भार्गव, मनोरंजन सुबुद्धि, हिमांशु चोपड़ा, बीएम गुप्ता, गंगाधर नायक, गौरव गुप्ता, पराग सक्सेना, अनुराग सक्सैना, हरेंद्र नाथ आदि रोटेरियन मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment