Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 17 July 2019

पुलवामा के शहीदों की स्मृति में बीइंग भगीरथ ने आखिर कहा स्थापित किया शौर्य वन ? पढ़ें पूरी खबर

(ब्यू​रो, न्यूज1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। बीइंग भगीरथ टीम के तत्वावधान में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में पौधारोपण अभियान चलाते हुए गंगा वाटिका में शहीदों के नाम से चालीस पौधे लगाकर शहीदों को अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की। संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि शहीदों की स्मृति में पौधारोपण अभियान किया गया है। गंगा वाटिका में शहीदों के नाम के चालीस पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड में हरेला पर्व वृहद स्तर से चलाया जा रहा है। 
बीइंग भगीरथ की युवा टीम शहीदों की स्मृति में लगातार पौधा रोपण अभियान को निरंतर चलाएगी। इसके पूर्व भी बीइंग भगीरथ द्वारा उत्तराखण्ड के शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक भी वालंटियरों के माध्यम से एकत्र कर भेजा जा चुका है। शिखर पालीवाल ने कहा कि देश के वीर शहीदों का सम्मान देश के प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। देश के वीर सैनिक सीमाओं की रक्षा करने में अपना बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटते हैं। 
युवाओं में देश भक्ति का जज्बा जागृत करने के लिए यह अभियान अवश्य ही युवाओं के लिए प्रेरणा का संदेश देगा। धर्मनगरी को हरा भरा बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। हरेला पर्व के मौके पर वन विभाग द्वारा भी आम जनमानस को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा सामाजिक संस्थाओं को पौधे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

शिखर पालीवाल ने बताया कि नमामि गंगे वृक्षारोपण सप्ताह चल रहा है। जिसके तहत वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी बीइंग भगीरथ टीम के साथ पौधारोपण अभियान में प्रतिभाग कर रहे हैं। मोहित जोशी व गौतम खट्टर ने कहा कि गंगा वाटिका में शहीदों की स्मृति में पौधारोपण कर शौर्य वन की स्थापना की जा रही है। जिससे शहीदों की स्मृतियां हमेशा जीवंत रहेंगी और युवा वर्ग इससे प्रेरणा ले सकेगा। 
उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन वृक्षों पर निर्भर है। बढ़ते प्रदूषण के नियंत्रित करने के लिए पौधारोपण किया जाना जरूरी है। पर्यावरण संतुलन व जल संचय के लिए वृक्षों का होना बेहद जरूरी है। जल संचय करने वाले पीपल, बरगद, पिलखन, बेल आदि के पौधों का अधिक से अधिक रोपण करने का अभियान निरंतर बरसात के दौरान जारी रहेगा। सुषमा भाटिया ने कहा कि यह पौधारोपण अवश्य ही हरिद्वार के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। शहीदों की स्मृति में स्थापित किए जा रहे शौर्य वन भी एक उपलब्धि के रूप में बीइंग भगीरथ टीम के साथ जुड़ गया है। ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहने चाहिए। पौधारोपण अभियान में भूपेश पाण्डे, शिवम अरोड़ा, संतोष कुमार साहू, राहुल गुप्ता, मोहित शर्मा, तन्मय शर्मा, जश्नदीप, माणिक बाली, आदित्य भाटिया, आकाश चैधरी, हिमांशु राजपूत आदि बीइंग भगीरथ टीम के सदस्यों के अलावा वनाधिकारी शैलजा व अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News